भारतीय टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
लंदन: भारतीय टीम इंग्लैंड में होने वाले पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ब्रिटेन पहुंच चुकी है। भारतीय टीम इस सीरीज के लिए 7 जून से क्रिकेट के मक्का लार्ड्स पर अभ्यास शुरू कर दी है। बीसीसीआई ने इंग्लैंड में अभ्यास का एक वीडियो शेयर किया। जिसमें उन्होंने टीम के अभ्यास की पहली झलक बताई।
बीसीसीआई के इस वीडियो में लंदन और लॉर्ड्स के शॉट्स शामिल थे। क्लिप की शुरुआत लंदन और मशहूर लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के खूबसूरत नज़ारों से होती है। उसके बाद वीडियो में स्टेडियम के अंदर की झलकियां दिखाई देती है। जहां खिलाड़ी स्ट्रेचिंग कर रहे हैं और वार्म-अप के लिए फ़ुटबॉल खेलते दिखते हैं। थोड़ी देर बाद सभी मैदान पर आ जाते हैं और दौड़ने के साथ-साथ फील्डिंग की प्रैक्टिस करते हैं।
क्लिप का सबसे दिलचस्प हिस्सा वह था जब हेड कोच गौतम गंभीर, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और कुछ और खिलाड़ी ड्यूक गेंद को ध्यान से देख रहे थे और उसकी खासियत समझने की कोशिश कर रहे थे। देखें वीडियो…
𝗣𝗿𝗲𝗽 𝗕𝗲𝗴𝗶𝗻𝘀 ✅
First sight of #TeamIndia getting into the groove in England 😎#ENGvIND pic.twitter.com/TZdhAil9wV
— BCCI (@BCCI) June 8, 2025
ड्यूक का इस्तेमाल इंग्लैंड में टेस्ट के लिए किया जाता है और यह भारत में इस्तेमाल की जाने वाली एसजी गेंद और ऑस्ट्रेलिया में इस्तेमाल की जाने वाली कूकाबुरा की गेंद से काफी अलग होती है। ड्यूक गेंद की उभरी हुई होती है। जिससे गेंदबाजों को ज्यादा समय तक स्विंग मिलता है। इंग्लैंड में कभी-कभी गेंदबाजों को 30 ओवर तक स्विंग मिलता है। जबकि बाकी गेंद स्विंग करना बंद कर देती है।
यह सीरीज गौतम गंभीर की टेस्ट कोचिंग रणनीति की एक बड़ी परीक्षा साबित होने वाली है। अब तक उनके कार्यकाल में टीम को घरेलू मैदान पर न्यूज़ीलैंड के खिलाफ और विदेशी दौरे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में इंग्लैंड का यह दौरा उनके लिए एक अहम मौका है अपनी रणनीतियों को साबित करने का शायद आखिरी मौका होगा।
टेस्ट सीरीज से पहले ही उजागर हो गई खामियां, इंग्लैंड में विकेट के लिए तरसे भारतीय गेंदबाज
दौरे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने माना कि एक कोच के रूप में उन पर हमेशा दबाव बना रहता है। हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया कि इस सीरीज को लेकर वह किसी तरह का अतिरिक्त दबाव महसूस नहीं कर रहे हैं। हर मुकाबला उनके लिए एक चुनौती है और वे उसी सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान, विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रविंद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।