IND vs BAN: दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानें किन खिलाड़ियों को मिली जगह
बीसीसीआई ने सिर्फ चेन्नई टेस्ट के लिए ही टीम इंडिया का ऐलान किया था। जिसके बाद अब कानपुर टेस्ट के लिए भी टीम इंडिया की घोषणा हो गई। इस टेस्ट के लिए टीम में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। बीसीसीआई ने बताया है कि चेन्नई टेस्ट के खिलाड़ियों को ही कानपूर टेस्ट के लिए बरकरार रखा है। दूसरा टेस्ट 27 सितंबर को खेला जाना है।
चेन्नई: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने शानदार जीत हासिल कर ली है। जिसके बाद अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच 27 सितंबर से खेला जाना है। इस मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। बीसीसीआई ने उन्हीं 16 खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है जो चेन्नई टेस्ट के लिए थे।
दरअसल, बीसीसीआई ने सिर्फ चेन्नई टेस्ट के लिए ही टीम इंडिया का ऐलान किया था। जिसके बाद अब कानपुर टेस्ट के लिए भी टीम इंडिया की घोषणा हो गई। इस टेस्ट के लिए टीम में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। बीसीसीआई ने बताया है कि चेन्नई टेस्ट के खिलाड़ियों को ही कानपुर टेस्ट के लिए बरकरार रखा है। दूसरा टेस्ट 27 सितंबर को खेला जाना है।
🚨 NEWS 🚨India retain same squad for 2nd Test against Bangladesh.
जानकारी के लिए बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र के तहत खेली जा रही है। ऐसे में भारत के पहले टेस्ट में जीत से टीम ने खुद को WTC के फाइनल के एक कदम और करीब ले आया है। इस मैच को जीतने से भारत को 12 अंक का फायदा हुआ है। अब भारत के WTC अंक तालिका में 86 अंक हो गए हैं।
मैच की बात करें तो चेन्नई टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे। जिसके बाद बांग्लादेश की पहली पारी 149 रन पर खत्म हो गई और टीम इंडिया को 227 रन की लीड मिल गई थी। उसके बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी 287 रन पर घोषित की, जिससे भारत ने बांग्लादेश को 515 रन का टारगेट दिया। जिसे चेज करने उतरी बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 234 रन पर ही ऑलआउट हो गई और भारत ने इस मैच को 280 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली।
Team india squad announce for 2nd test against bangladesh kanpur test ind vs ban