टीम इंडिया (सौजन्यः BCCI- एक्स)
चेन्नई: बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने शानदार जीत हासिल की है। भारत ने बांग्लादेश को 280 रन से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के एक कदम और करीब आ गया है। भारत की जीत से WTC की अंक तालिका में बदलाव हुए हैं। हालांकि अभी भी भारत को कुछ और मुकाबले जीतने जरूरी है।
दरअसल, भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र के तहत हो रही है। ऐसे में भारत ने इस सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर खुद को WTC के फाइनल के एक कदम और करीब ले आया है। इस मैच को जीतने से पहले भारत 74 अंक के साथ पहले स्थान पर था, लेकिन अब इस जीत के बाद भारत के अंक 86 अंक हो गए हैं।
INDIA RULING IN WTC…!!!!!
– Winning celebration by Rohit & his team at Chepauk. ❤️ pic.twitter.com/RwBfqAPfgu
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 22, 2024
पहले भारतीय टीम 6 जीत, 2 हार और 1 ड्रॉ के साथ 74 अंक पर था। उस समय टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 68.52 का था, लेकिन अब भारत का जीत प्रतिशत 71.67 हो गया है और 86 अंक है। हालांकि अभी भारत को बांग्लादेश के खिलाफ एक और मुकाबला खेलना है। ऐसे में अगर भारत उस मुकाबले को भी जीतने में सफल हो जाता है तो इस अंक तालिका में भारत की स्थिति काफी मजबूत हो जाएगी।
वहीं 2025 में लॉर्ड्स के मैदान पर खेले जाने वाले WTC फाइनल के लिए भारत को अपनी जगह बनाने के लिए 9 टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। जहां 1 बांग्लादेश, 3 न्यूजीलैंड और 5 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने हैं। जिसमें से भारत को कम से कम 6 मैच जीतने जरूरी है। हालांकि अगर भारत इनमें से केवल पांच मैच भी जीतता है तो टीम को कुछ अन्य समीकरणों को निर्भर रहने पड़ेगा।
यह भी पढ़ें- अनिल कुंबले से आगे निकले रविचंद्रन अश्विन, बांग्लादेश के खिलाफ चौथी पारी में 6 विकेट लेकर रचा इतिहास
बता दें कि चेन्नई टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे। जिसके बाद भारत ने बांग्लादेश की पहली पारी 149 रन पर खत्म करके 227 रन की लीड ले ली थी। उसके बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी 287 रन पर घोषित की, जिससे भारत ने बांग्लादेश के सामने 515 रन का लक्ष्य रखा। जिसे चेज करने उतरी बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 234 रन पर ही ऑलआउट हो गई। जिससे भारत ने इस मैच को 280 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।