आर अश्विन (सौजन्यः एक्स)
चेन्नई: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने 280 रन से जीत लिया है। भारत की इस जीत के सबसे बड़े हीरो टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन रहें। उन्होंने चेन्नई टेस्ट 6 विकेट लेकर भारत के दिग्गज अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है। इसी के साथ उन्होंने बड़ा कीर्तिमान रच दिया है।
रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया। उनकी गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश के बल्लेबाज पस्त हो गए। वह अब भारत के वो गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले सबसे उम्रदराज गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने अनिल कुंबले और वीनू मांकड़ को पीछे दिया है। 5 विकेट लेने के बाद अश्विन पूर्व कैरेबियाई दिग्गज कर्टनी वॉल्श के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
Ravi Ashwin is one of the oldest Indians to score a Test century.
Ravi Ashwin becomes the oldest Indian to take five wicket haul in Tests.
RAVI ASHWIN – THE GREATEST FROM TAMIL NADU. 🐐🇮🇳 pic.twitter.com/9Q707bxqIW
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 22, 2024
दरअसल, कर्टनी वॉल्श के नाम टेस्ट क्रिकेट में कुल 519 विकेट हैं। जबकि अब अश्विन कुल 522 विकेटों के साथ टेस्ट क्रिकेट के 8वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर कुल 800 विकेट के साथ श्रीलंकाई दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन हैं।
इतना ही नहीं वह भारत के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गए हैं, जिसने टेस्ट शतक भी जड़े। उन्होंने भारत की पहली पारी को संभालते हुए शतक जड़ा था। उनकी यह शतकीय पारी तब उनके बल्ले निकली जब भारत का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप हो गया था। तब रवींद्र जडेजा और अश्विन ने पारी को संभालते हुए भारत का स्कोर 376 रन तक पहुंचाया था।
यह भी पढ़ें- भारत ने जीता चेन्नई टेस्ट, बांग्लादेश को 280 रन से पटका, अश्विन का लाजवाब प्रदर्शन
जानकारी के लिए बता दें कि चेन्नई टेस्ट में भारत ने कुल 515 रन का टारगेट बांग्लादेश के सामने रखा था। जिसे चेज करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने तीसरे दिन के खेल में अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए थे। उसे जीत के लिए अभी भी 357 रन बनाने थे। लेकिन चौथे दिन के खेल में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को दूसरी पारी में 234 रन पर ही ऑलआउट सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। अब दूसरा मुकाबला आगामी 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।