भारतीय टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
Team India Celebration: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर शानदार जीत दर्ज की और पूरे देश में जश्न का माहौल बन गया। फाइनल के बाद स्टेडियम में जबरदस्त आतिशबाज़ी हुई, जिसका आनंद खिलाड़ियों के साथ-साथ हजारों दर्शकों ने भी उठाया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से टीम इंडिया ने अपनी जीत का जश्न मनाया।
#WATCH दुबई, यूएई | दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 जीत लिया। मैच के बाद स्टेडियम में आतिशबाजी हुई। pic.twitter.com/2mZk5coLOs — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 28, 2025
हालांकि इस ऐतिहासिक जीत के बाद एक अप्रत्याशित दृश्य भी देखने को मिला, जब भारतीय टीम ने एशियाई क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नक़वी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। यह कदम कई सवालों को जन्म दे रहा है, लेकिन टीम ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
भारतीय खिलाड़ी जीत के बाद अलग-अलग अंदाज़ में अपनी खुशी जाहिर करते नज़र आए। किसी ने मैदान पर झूमकर जश्न मनाया, तो किसी ने तिरंगा लहराकर देश के प्रति अपना प्रेम दिखाया। दूसरी ओर, पाकिस्तानी खिलाड़ी हार के बाद मायूस और निराश नज़र आए।
यह भी पढ़ें: भारत के एशिया कप जीतने पर BCCI ने खोली तिजोरी, विजेता के लिए कर दी 21 करोड़ रुपये की घोषणा
आपको बता दें कि एशिया कप 2025 के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को हरा दिया है। तिलक वर्मा की बेहतरीन और यादगार अर्धशतकीय पारी के दम पर भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर रिकॉर्ड 9वीं बार एशिया कप का खिताब जीता। तिलक वर्मा ने 53 गेंद पर नाबाद 69 रन बनाया। इस पारी में 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे। 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही थी। लेकिन तिलक के साथ संजू सैमसन व शिवम दुबे की पारी ने भारतीय टीम को जीत दिला दी।
एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी और 2025 तक इसके कुल 17 संस्करण खेले जा चुके हैं। इस टूर्नामेंट पर भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान का वर्चस्व रहा है। भारत अब तक सबसे सफल टीम रही है, जिसने कुल 9 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है। जो किसी भी टीम के लिए एक रिकॉर्ड है।
टीम इंडिया पहली बार 1984 में चैंपियन बनी थी, जो टूर्नामेंट का उद्घाटन संस्करण था। इसके बाद भारत ने 1988, 1991, 1995, 2010, 2016, 2018, 2023, और अब 2025 में खिताब जीतकर अपनी बादशाहत कायम रखी है। एशिया कप का आयोजन कभी वनडे (ODI) तो कभी टी20 फॉर्मेट में होता है, और भारत ने दोनों ही प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन किया है। इस शानदार सफर ने भारत को एशिया कप का सबसे सफल टीम बना दिया है।