टीम इंडिया (सौजन्य: BCCI एक्स)
नई दिल्ली: भारतीय टीम इस समय श्रीलंका दौरे पर है। जहां दोनों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसके दो मुकाबले खेले जा चुके। भारत ने पहले दो मुकाबले जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। टीम इंडिया ने दूसरे मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है, जो कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में बना है।
दरअसल, भारत ने दूसरे टी20 में श्रीलंका को हराकर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। साथ ही यह मुकाबला जीतते ही टीम इंडिया ने टी20 इंटरनेशनल में 77वीं द्विपक्षीय सीरीज अपने नाम हासिल की है। टी20 इंटरनेशनल में 77 द्विपक्षीय सीरीज जीतना किसी भी टीम के लिए बहुत बड़ी बात होती है। इस तरह टीम इंडिया ने ’77’ के आंकड़े के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड की बुक में अपना नाम भी लिखवा लिया है।
यह भी पढ़ें- IND vs SL: मैच में जीत के बाद सूर्यकुमार ने जाहिर किए अपने इरादे, कहा इसी टैम्पलेट के साथ बढ़ेंगे आगे
मैच की बात करें तो 28 जुलाई रविवार को पल्लेकेले में भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। जिसमें टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। मैच की शुरुआत से पहले बारिश ने खलल डाला। जिसके बाद पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए।
इसके बाद बारिश फिर आने लगी जिसकी वजह से टीम इंडिया को डीएलएस के तहत 8 ओवर में 78 रनों का टारगेट मिला। भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 6.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए। इसी जीत के साथ भारत ने सूर्या की कप्तानी में सीरीज भी अपने नाम कर ली।
जानकारी के लिए बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच अप टी20 सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच 30 जुलाई को खेला जाना है। जहां भारत मेजबान टीम को क्लीन स्वीप करने की कोशिश में रहेगा। उसके बाद दोनों टीम के बीच 02 अगस्त शुक्रवार से वनडे सीरीज का आगाज होगा।