T20 World Cup 2026 के लिए तय हुआ वेन्यू (फोटो- सोशल मीडिया)
ICC Finalizes Stadiums for 2026 T20 World Cup: अगले साल फरवरी-मार्च में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2026 के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वेन्यू की घोषणा कर दी है। इस बार टूर्नामेंट का आयोजन भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होगा। आईसीसी ने कुल आठ स्थलों को मंजूरी दी है, जिनमें भारत के पांच और श्रीलंका के तीन शहर शामिल हैं।
आईसीसी के अनुसार, टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम और कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाएंगे। हालांकि, सेमीफाइनल का आयोजन किन टीमों के बीच होगा, यह तय होने के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा। अगर पाकिस्तान या श्रीलंका में से कोई भी टीम सेमीफाइनल में पहुंचती है, तो उनका मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा। वहीं, अगर इनमें से कोई टीम अंतिम चार में नहीं पहुंचती, तो दोनों सेमीफाइनल भारत में होंगे।
आईसीसी ने अब तक फाइनल मैच के स्थान की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। टूर्नामेंट के आयोजकों का कहना है कि फाइनल का वेन्यू इस बात पर निर्भर करेगा कि कौन सी टीमें शीर्ष दो में जगह बनाती हैं। अगर पाकिस्तान फाइनल तक पहुंचता है, तो खिताबी मुकाबला निश्चित रूप से श्रीलंका के कोलंबो में आयोजित किया जाएगा।
भारत में टी20 विश्व कप के लिए पांच प्रमुख शहरों अहमदाबाद, कोलकाता, मुंबई, दिल्ली और चेन्नई को चुना गया है। वहीं श्रीलंका में कोलंबो के दो स्टेडियम और कैंडी का एक मैदान टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे। आईसीसी ने बताया कि सभी वेन्यूज़ को आधुनिक सुविधाओं और सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखकर अंतिम रूप दिया गया है।
टी20 विश्व कप 2026 का प्रारूप पिछले वर्ष अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुए टूर्नामेंट जैसा रहेगा। इसमें कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी जिन्हें चार समूहों में बांटा जाएगा। हर समूह में पांच-पांच टीमें होंगी और प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सुपर-8 चरण में प्रवेश करेंगी। इसके बाद सुपर-8 से शीर्ष चार टीमें नॉकआउट सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।
टेस्ट खेलने वाले सभी 13 देशों के अलावा कनाडा, नीदरलैंड, यूएई, नेपाल, ओमान और नामीबिया ने भी क्वालीफाई किया है। इस बार इटली की टीम पहली बार टी20 विश्व कप में डेब्यू करने जा रही है।
ये भी पढ़ें: कौन हैं 8 गेंदों में 8 छक्के लगाने वाले आकाश चौधरी? IPL ऑक्शन में टीम लगा सकती हैं बड़ी बोली!
गौरतलब है कि भारत टी20 विश्व कप का वर्तमान चैंपियन है। टीम इंडिया ने जून 2024 में खेले गए फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम किया था। आईसीसी जल्द ही टीमों के ग्रुप और पूरे शेड्यूल की घोषणा करने वाली है, जिसका क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।