आजम खान को फैंस ने किया ट्रोल (सौजन्यः एक्स)
डलास: टी20 विश्व कप 2024 में बड़ा उलटफेर देखने मिला। ग्रुप ए की टीम पाकिस्तान और अमेरिका के बीच खेला गया मैच सुपर ओवर तक गया, जहां अमेरिका ने पाकिस्तान को हराकर इतिहास रच दिया। ऐसे में अब फैंस पाकिस्तान टीम को ट्रोल करने से पीछे नहीं हट रहे। खासकर पाक टीम के विकेटकीपर आजम खान को काफी ट्रोल किया जा रहा है।
दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप में आजम खान का निराशाजनक प्रदर्शन लगातार जारी है। वह अमेरिका के खिलाफ मैच में शून्य पर आउट हो गए। 13वें ओवर में नोस्तुश केंजीगे की गेंद पर वह एलबीडब्ल्यू आउट हुए। जिससे पाकिस्तान का स्कोर 5 विकेट पर 98 रन हो गया।
ऐसे में जब वह ड्रेसिंग रूम में वापस लौट रहे थे, तब पाकिस्तानी फैंस ने आजम को काफी ट्रोल किया और उन्हें अपमानित करते हुए “मोटा हाथी” कहना शुरू कर दिया। यह शर्मनाक घटना कैमरे में कैद हो गई।
Dr Hathi >>>> Azam Khan pic.twitter.com/xc0CVwPwE0
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) June 6, 2024
इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर एक छोटी क्लिप भी वायरल हुई है। जिसमें कुछ फैंस हरे और लाल रंग का बैनर पकड़े हुए थे, जिस पर लिखा था “आजम खान खाना बंद करें”।
Loud & clear Msg for Azam khan.#T20IWC2024
#PAKvsUSA pic.twitter.com/tzMMyDB2dh— Shakir Abbasi (@ShakirAbbasi22) June 6, 2024
जिसके बाद फैंस की इस हरकत से आजम खान भी काफी गुस्से में दिखाई दिए। कैमरे ने उन्हें गुस्सा करते हुए कैद कर लिया था। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
A heated moment between Azam Khan and a fan after Azam got out. pic.twitter.com/PgynOCIUKO
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 6, 2024
बता दें कि आजम खान को लेकर पाकिस्तान के चयनकर्ता और कप्तान बाबर आजम निशाने पर हैं। कई दिग्गजों ने आजम खान को टीम में शामिल करने पर नाराजगी जाहिर की थी। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में उनकी जगह किसी और को शामिल करने के लिए उपलब्ध विकल्पों की कमी पर भी सवाल उठाया गया था।
मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए थे। पाक टीम के कप्तान बाबर आजम ने 44 रन, शादाब खान ने 40 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। जबकि अमेरिका की तरफ से नोशतुश केंजिगे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके।
वहीं 160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमेरिका टीम के कप्तान मोनांक पटेल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने 38 गेंद पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन की पारी खेली। इस दौरान एंड्रीज गौस ने उनका साथ देते हुए 35 रन बनाए और दोनों के बीच दूसरे विकेट की 68 रन की साझेदारी हुई। अमेरिका ने तीन विकेट पर 159 रन बनाकर मुकाबला टाई कर दिया।
जिसके बाद मैच सुपर ओवर में गाया। जहां पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने सुपर ओवर में दिशाहीन गेंदबाजी की। उन्होंने सात वाइड सहित 18 रन दिए, जो पाकिस्तान की हार का मुख्य कारण रहा। वहीं पाकिस्तान की बल्लेबाजी के समय अमेरिका के सौरभ नेत्रवलकर गेंदबाजी करने आए, जिन्होंने सिर्फ 13 रन खर्च किए और अमेरिका ने 5 रन से जीत हासिल की। यह अमेरिका की आईसीसी टी20 विश्व कप में लगातार दूसरी जीत है।