सूर्यकुमार यादव (सोर्स- सोशल मीडिया)
अहमदाबाद: आईपीएल 2025 का दूसरा क्वालीफायर मैच पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज 01 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है। ऐसे में आज के मैच में मुंबई के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव इतिहास रचने की दहलीज पर हैं।
पंजाब और मुंबई के बीच हाई वोल्टेज मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जो भी टीम यह मैच जीतेगी वह 03 जून को इसी मैदान पर आरसीबी के खिलाफ खिताबी मुकाबला में भिड़ंगी। इस मैच के दौरान मुंबई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के पास इतिहास रचने का मौका होगा।
सूर्या ने इस सीजन में अब तक मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और वह आने वाले मैचों में भी यही प्रदर्शन दोहराकर टीम की जीत में योगदान देना चाहेंगे। सूर्यकुमार यादव के पास पंजाब किंग्स के खिलाफ आगामी मैच में एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। डिविलियर्स के नाम आईपीएल इतिहास में बतौर नॉन ओपनर एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है।
सूर्यकुमार यादव डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 15 रन दूर हैं। डिविलियर्स ने 2016 में 16 पारियों में 52.84 की औसत और 168.79 की स्ट्राइक रेट से 687 रन बनाए थे। उस सीजन उनकी टीम फाइनल में पहुंचने में सफल रही थी। लेकिन फाइनल में उन्हें SRH के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
वहीं, सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में अब तक 15 पारियों में 673 रन बना चुके हैं। अगर वह पंजाब के खिलाफ इस मैच में 15 रन बना लेते हैं तो वह आईपीएल के इतिहास में बतौर नॉन ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। अब देखना यह है कि सूर्यकुमार यादव एबी डिविलियर्स का यह रिकॉर्ड तोड़ पाते हैं या नहीं।
विराट कोहली को अपमानित कर रहा BCCI? इस खिलाड़ी को दे दी 18 नंबर की जर्सी, फैंस का चढ़ा पारा
जानकारी के लिए बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल 2025 में अब तक शानदार बल्लेबाजी की है। ऑरेंज कैप की लिस्ट में पहल दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। पहले नंबर पर गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन 759 रनों के साथ विराजमान हैं। जबकि सूर्यकुमार यादव के 673 रन हैं।