सूर्यकुमार यादव (फोटो- सोशल मीडिया)
Suryakumar Yadav needs 25 runs to complete 9000 runs in T20Is: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का आगाज 21 जनवरी से होने जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा, जहां भारतीय टीम अपने नए जोश के साथ मैदान में उतरेगी। यह सीरीज टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है, वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए यह मुकाबला खास बनने वाला है।
नागपुर टी20 में सभी की नजरें कप्तान सूर्यकुमार यादव पर टिकी होंगी, जो टी20 क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि के बेहद करीब हैं। सूर्या को टी20 क्रिकेट के इतिहास में 9,000 रन पूरे करने के लिए अब सिर्फ 25 रनों की जरूरत है। जैसे ही वह यह आंकड़ा छूते हैं, वह भारत के लिए टी20 क्रिकेट में 9,000 या उससे अधिक रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे।
अब तक इस खास क्लब में सिर्फ तीन भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं। विराट कोहली 13,543 रनों के साथ इस सूची में सबसे ऊपर हैं। उनके बाद रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 12,248 रन बनाए हैं। तीसरे स्थान पर शिखर धवन मौजूद हैं, जिनके नाम 9,797 रन दर्ज हैं। सूर्यकुमार यादव इस लिस्ट में चौथे खिलाड़ी के रूप में अपनी जगह बना सकते हैं।
सूर्यकुमार यादव ने अपने टी20 करियर में अब तक 346 मैचों की 320 पारियों में 8,975 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 34.78 का रहा है, जबकि स्ट्राइक रेट 152.29 का शानदार रहा है। सूर्या के बल्ले से अब तक 6 शतक और 59 अर्धशतक निकल चुके हैं, जो उनकी आक्रामक बल्लेबाजी की पहचान है।
हालांकि, पिछले कुछ समय से सूर्यकुमार यादव रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए हैं, लेकिन कप्तान के रूप में उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ यह सीरीज उनके लिए बल्लेबाज और कप्तान, दोनों ही भूमिकाओं में खुद को साबित करने का सुनहरा मौका है।
सीरीज के पहले मुकाबले में प्रशंसकों को उम्मीद है कि सूर्या न सिर्फ 9,000 रनों का आंकड़ा पार करेंगे, बल्कि अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से टीम इंडिया को जीत के साथ शानदार शुरुआत भी दिलाएंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सूर्यकुमार यादव पहले ही मैच में इस खास उपलब्धि को हासिल कर इतिहास रच पाते हैं।
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ने टी20 सीरीज से पहले किया बड़ा खुलासा, कहा- टी20 वर्ल्ड कप के लिए…
टी20 क्रिकेट में विराट कोहली, रोहित शर्मा और शिखर धवन के बाद अब सूर्यकुमार यादव का नाम जुड़ना लगभग तय माना जा रहा है। ऐसे में यह सीरीज भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बेहद रोमांचक रहने वाली है।