संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव (सौजन्यः एएनआई)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई। जहां टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 3-0 से हराकर सूपड़ा साफ कर दिया। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जहां भारतीय टीम ने 20 ओवर 297 रन बनाए। इस मुकाबले में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने 47 गेंद में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 111 रन बनाए। इस मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम की अप्रोच पर बात की, जहां वह सेल्फलेस खेल के बारे में करते दिखाई दिए, लेकिन कुछ समय बाद ही संजू ने बताया कि कैसे कप्तान उनके लिए थोड़े से सेल्फिश हो गए।
दरअसल, टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी। पूरे सीरीज में भारत ने मेहमान टीम को जीत हासिल करने का एक भी मौका नहीं दिया। जिसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस बात पर जोर दिया कि कोई भी टीम से बड़ा नहीं है और टीम को “निस्वार्थ” खेलना चाहिए।
Suryakumar Yadav said “We want to be selfless players, selfless team – that has been the talk, even if you are batting in 49 or 99, if the team wants to hit then you need to do it for the team”. pic.twitter.com/KKolhAXyvE
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 12, 2024
हालांकि कुछ समय बाद ही टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने अपने इंटरव्यू में बताया कि कैसे कप्तान सूर्यकुमार उनके लिए सेल्फिश हो गए। सैमसन ने बताया कि जब वह 96 रन पर खेल रहे थे, तब उन्होंने सूर्या ने कहा कि वह बाउंड्री मारने का प्रयास करने वाले हैं। लेकिन कप्तान ने उन्हें आराम से खेलने की सलाह दी। यानी सूर्या सैमसन के लिए कुछ समय के लिए अपने जज्बात बदल दिए, जिसका फायदा भी हुआ, सैमसन शतक ठोकने में सफल रहे।
Sanju Samson said, “I told Surya that I’ll smash it when I was at 96, but Surya told me to go easy. I’m very happy with the kind of clarity I’ve received from the captain and Gauti bhai”. pic.twitter.com/aS4p0Dq12T
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 13, 2024
यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर होंगे बाबर आजम! इस वजह से मैदान पर नहीं आएंगे नजर
संजू सैमसन को इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जबकि हार्दिक पांड्या प्लेयर ऑफ सीरीज बने। पांड्या ने इस दौरान कप्तान सूर्या की जमकर तारीफ भी की। पांड्या के अनुसार हेड कोच और कप्तान ने खिलाड़ियों को काफी आजादी दे रखी है और शानदार माहौल भी बना रखा है। भारतीय ड्रेसिंग रूम में हर कोई टीम की सफलता को बहुत एन्जॉय करते हैं।