सनराइजर्स (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग की सनराइजर्स फ्रेंचाइजी अब दुनिया के हर लीग में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने में लगी हुई है। आईपीएल के बाद साउथ अफ्रीका टी20 लीग में सनराइजर्स की फ्रेंचाइजी ने निवेश किया और एक टीम बनाया। अब सनराइजर्स की फ्रेंचाइजी इंग्लैंड में द हंड्रेड की एक टीम की मालिक बन गई है। द हंड्रेड टूर्नामेंट में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स टीम की मालिक बन गई है।
एक रिपोर्ट की माने तो सनराइजर्स ने यॉर्कशायर के नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स को कथित तौर पर £100 मिलियन ($125 मिलियन) में खरीद लिया है।यह पहला मौका होगा, जब कोई फ्रेंचाइजी पूरी एक टीम खरीदने में सफल रही है। द सन ग्रुप एक पूरी हंड्रेड टीम खरीदने वाला पहला फ्रेंचाइजी होगा।
यॉर्कशायर के मुख्य कार्यकारी संजय पटेल ने बुधवार को कहा कि वे सन ग्रुप के साथ साझेदारी करके खुश हैं। वे आने वाले हफ्तों में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स को सफल बनाने के लिए उनके साथ बातचीत जारी रखेंगे। संजय पटेल पहले हंड्रेड के प्रबंधन निदेशक थे। उन्होंने कहा कि सन ग्रुप और हमारे विचार मिलते हैं। उनका सहयोग टीम की सफलता में मदद करेगा।
नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की बिक्री से यॉर्कशायर को 15 मिलियन पाउंड के कर्ज को चुकाने में मदद मिल सकती है, जो चेयरमैन कॉलिन ग्रेव्स के ट्रस्ट से लिया गया था। अब सभी सौदों को पूरा करने के लिए आठ सप्ताह की विशेष बातचीत चलेगी। सुपरचार्जर्स को हंड्रेड टूर्नामेंट में अब तक ज्यादा सफलता नहीं मिली है।
द हंड्रेड टूर्नामेंट एक 100 गेंद के इनिंग्स का खेल है। प्रत्येक इनिंग्स में 100-100 गेंद फेंकी जाती है। जिसमें एक ओवर 5 गेंदों का होता है। इस खेल में पुरुष और महिला दोनों टीमें हिस्सा लेती हैं। सुपरचार्जर्स का इस टूर्नामेंट को रिकॉर्ड कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। सुपरचार्जर्स के पास प्रमुख कोच एंड्रयू फ्लिंटॉफ और स्टार खिलाड़ी हैरी ब्रूक व आदिल राशिद जैसे शानदार खिलाड़ी हैं।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
जीएमआर, सदर्न ब्रेव टीम में 49% हिस्सेदारी खरीद सकता है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) हर हंड्रेड टीम में 49% हिस्सेदारी के लिए निवेशकों की तलाश कर रहा है, जबकि बाकी 51% हिस्सा संबंधित क्लबों को दिया जाएगा।