आईपीएल में उनके सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा हैं, जिन्होंने फ्रेंचाइज़ी के साथ अपने शानदार करियर के दौरान 195 विकेट चटकाए। मलिंगा लंबे समय तक लीग के सबसे सफल गेंदबाज़ों में शामिल रहे हैं। अब उन्होंने इस लीग से संन्यास ले लिया है।
हेनरिक क्लासेन ने शतक जड़कर रचा इतिहास, आईपीएल में ऐसा कारनामा करने वाले….
मुकाबले का हाल
सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाए। टीम के धाकड़ खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन ने 39 गेंदों पर नाबाद 105 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 9 छक्के और 7 चौके लगाए। उनके इस पारी के बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाए। क्लासेन के अलावा ट्रेविस हेड ने 76, अभिषेक शर्मा ने 32, इशान किशन ने 29 और अनिकेत वर्मा ने 12 रन बनाए। कोलकाता के लिए नारायण ने 2 और वैभव अरोड़ा ने 1 विकेट चटकाए।