शुभमन गिल (सोर्स: सोशल मीडिया)
Sunil Gavaskar Gift to Shubman Gill: ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मुकाबले की टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच खेला जा रहा है। अब तक मुकाबले में तीन दिन का खेल की समाप्ती हो चुकी है। तीसरे दिन के खेल समाप्त होने के बाद पूर्व दिग्गज कप्तान सुनील गावस्कर ने वर्तमान कप्तान सुनील गावस्कर से मुलाकात की।
जैसे ही गावस्कर कप्तान गिल के साथ मिले, तो उन्होंने खिलाड़ी को खास तोहफा दिया। ये वीडियो सोशल मीडिया में डाला गया है। जिसे खूब पसंद भी किया जा रहा है। इस दौरान गावस्कर ने गिल की कप्तानी और उनकी बल्लेबाजी की भी सराहना की। आएइ पूरी बात जान लेते हैं।
तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल के साथ भेंट की। गिल से मिलकर उन्होंने कहा कि बहुत अच्छा खेला। इसके आगे उन्होंने कहा मैंने आपके लिए एक खास तोहफा तैयार रखा है, ये सोचकर कि आप मेरा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। लेकिन कम से कम आपके पास अगली सीरीज में कुछ न कुछ हासिल करने को है। ये एक बहुत छोटी सी भैंट हैं, SG वर्ड्स वाली शर्ट्स।
सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि ये SG वाली शर्ट मेरे लिए किसी ने बनाई थी। पता नहीं आपको फिट हो पाएगी या नहीं। यह एक छोटी सी टोपी है, जिस पर मेरा सिग्नेचर है, जो कि मैं बहुत ही कम लोगों को देता हूं। इसके अलावा गावस्कर ने गिल से कहा कि ओवल टेस्ट के चौथे दिन वह अपना लकी जैकेट पहनकर आएंगे, जिसे उन्होंने गाबा टेस्ट में पहना था।
वीडियो में गावस्कर को गिल की तारीफ करते हुए भी देखा गया। उन्होंन गिल की चाल की तारीफ की। तीसरे दिन की दूसरी अंतिम गेंद से पहले फील्ड में बदलाव किया। ये तरीका गिल ने जैक क्रॉली को चकमा देने के लिए किया। जिसके बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। गावस्कर ने गिल के कहा ऑल द बेस्ट। वो शानदार मूव था, वहां फील्डर भेजना और फिर यॉर्कर डालना। ये सब बेहतर था।
A wholesome moment between Shubman Gill & Sunil Gavaskar 😍#SonySportsNetwork #ENGvIND #NayaIndia #DhaakadIndia #TeamIndia #ExtraaaInnings | @ShubmanGill pic.twitter.com/2wYhLiMCAR
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) August 2, 2025
ये भी पढ़ें: साइना नेहवाल-पारुपल्ली कश्यप का पैचअप, शादी को मिलेगा दूसरा मौका, फैंस में खुशी
तीन दिनों के खेली की समाप्ती के शुभमन गिल की भारतीय टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। अब इंग्लैंड के जीत के लिए 324 रनों की जरूरत है। दूसरी तरफ भारतीय टीम को ये मुकाबला अपने नाम करने के लिए 9 विकेट लेने होंगे। इस वक्त सीरीज में 2-1 स्थिति में चल रहा है। जहां पर दो मुकाबले में इंग्लैंड ने तो 1 भारत ने जीता है। वहीं, एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। ऐसे में ये मुकाबला भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है।