स्टीव स्मिथ (फोटो-सोशल मीडिया)
Steve Smith Breaks David Warner’s BBL Record: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने शुक्रवार को बिग बैश लीग (BBL) में इतिहास रच दिया। सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर के बीच खेले गए हाई-वोल्टेज डर्बी मुकाबले में स्मिथ ने अपना चौथा बीबीएल शतक जड़ते हुए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल किया।
इस शतक के साथ ही स्मिथ ने डेविड वॉर्नर और बेन मैकडरमॉट को पीछे छोड़ दिया। उनकी विस्फोटक पारी में पांच चौके और नौ छक्के शामिल थे, जिससे उनका स्ट्राइक रेट 238.09 रहा। रन चेज के दौरान स्मिथ ने रयान हैडली के एक ओवर में 32 रन बटोरे, जिसमें लगातार चार छक्के और एक चौका शामिल था। यह ओवर बीबीएल इतिहास का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ।
स्टीव स्मिथ ने अब तक सिडनी सिक्सर्स के लिए 36 मैचों की 35 पारियों में 1,318 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 48.81 और स्ट्राइक रेट लगभग 151 रहा है, जिसमें चार शतक और आठ अर्धशतक शामिल हैं। स्मिथ 2011 से सिडनी सिक्सर्स का हिस्सा हैं। गौरतलब है कि स्मिथ ने सिर्फ पांच दिन पहले ही बीबीएल में वापसी की थी, जब उन्होंने होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ बिना किसी नतीजे वाले मुकाबले में 19 रन* बनाए थे। उनके इस शतक ने न सिर्फ सिक्सर्स को मजबूती दी, बल्कि बीबीएल इतिहास में उनका नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज कर दिया।
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी सिडनी सिक्सर्स ने 6 विकेट पर 189 रन बनाए। टीम को मैथ्यू गिल्क्स और कप्तान डेविड वॉर्नर ने तेज़ शुरुआत दिलाई और दोनों ने 5.3 ओवरों में 56 रन जोड़े। गिल्क्स 12 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद वॉर्नर ने पारी संभाली और 65 गेंदों में 4 छक्कों व 11 चौकों की मदद से नाबाद 110 रन बनाए। निक मैडिनसन ने 16 गेंदों में 26 रन और डेनियल सेम्स ने 4 गेंदों में नाबाद 10 रन का योगदान दिया। विपक्षी टीम की ओर से सैम करन ने 3 विकेट लिए।
यह भी पढ़ें: ICC Under-19 World Cup में ऑस्ट्रेलिया ने जीत के साथ खोला खाता, आयरलैंड को 8 विकेटों से रौंदा
लक्ष्य का पीछा करते हुए सिडनी थंडर ने 17.2 ओवरों में जीत दर्ज की। स्टीव स्मिथ और बाबर आज़म ने दूसरे विकेट के लिए 141 रन की साझेदारी की। बाबर ने 47 रन बनाए, जबकि स्मिथ ने 42 गेंदों में 9 छक्कों और 5 चौकों के साथ 100 रन की विस्फोटक पारी खेली। स्मिथ ने एक ओवर में 32 रन कूटे, जो बीबीएल इतिहास का सबसे महंगा ओवर रहा। स्मिथ की पारी से सिडनी थंडर पांच विकेट से जीत दर्ज कर ली।