श्रीलंका क्रिकेट टीम (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: दो मैचों की टेस्ट सीरीज में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ करते इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाल मचा दिया है। टीम ने 15 साल बाद न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त देकर दिग्गज टीमों के होश उड़ा दिए हैं। इतना ही नहीं श्रीलंका ने वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
दरअसल, श्रीलंका ने कीवी टीम के खिलाफ पहली पारी में 600 रन बनाए थे। 600 का आंकड़ा छूते ही श्रीलंका ऐसी टीम बन गई जिसने 9 विरोधी टीमों के खिलाफ टेस्ट में 600+ का स्कोर बनाया है। श्रीलंका से पहले अब तक कोई भी टीम यह कारनामा नहीं कर पाई है। ऑस्ट्रेलिया, भारत और साउथ अफ्रीका ने टेस्ट मैच की एक पारी में 8 बार विरोधी टीमों के खिलाफ ही 600 प्लस रन बनाए, लेकिन अब श्रीलंकाई टीम ने सबको पीछे छोड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया है। टीम के तीन बल्लेबाजों ने शानदार शतक जड़ा। कामिंदु मेंडिस ने 182 रन की पारी खेली। जबकि दिनेश चांदीमल ने 116 रन बनाए। कुसल मेंडिस ने भी 116 रन बनाए। वहीं श्रीलंका के प्रभात जयसूर्या ने इस दो मैचों की सीरीज में कुल 18 विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड दिया गया। जबकि प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड कामिंदू मेंडिस को मिला।
यह भी पढ़ें- अनफिट खिलाड़ियों की होगी टीम से छुट्टी! क्रिकेट बोर्ड ने दी कड़ी चेतावनी
जानकारी के लिए बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ यह टेस्ट सीरीज जीतने से पहले श्रीलंका की टीम ने 2009 में कीवी टीम को अपने घर में 2-0 से पटखनी दी थी। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका की यह पारी के तौर पर सबसे बड़ी जीत है। ऐसे में श्रीलंका का शानदार फॉर्म अब बाकी टीमों के लिए टेंशन बन सकता है।
वहीं न्यूजीलैंड को अब भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। श्रीलंका के खिलाफ मिली इस हार से न्यूजीलैंड टीम का मनोबल काफी टूट गया होगा। टिम साउदी की कप्तानी में मिली ये हार टीम को काफी चुभने वाली है। अब भारत के खिलाफ कीवी टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 16 अक्टूबर से भारत में खेलेगी।
यह भी पढ़ें- कानपुर में धुला तीसरे दिन का खेल तो ट्रोल हुआ बीसीसीआई, निराश क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया पर लगाई क्लास