सनराइजर्स हैदराबाद (फोटो- सोशल मीडिया)
सोमवार 12 मई को आखिरकार बीसीसीआई के द्वारा आईपीएल 2025 में शेष मैचों के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया। बोर्ड ने इस दौरान बताया कि आगामी 17 मई से फिर लीग की शुरुआत की जाएगी। इससे पहले भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल 2025 के एक हफ्ते के लिए स्थगित करने की घोषणा की गई थी। जिसके बाद कई विदेशी खिलाड़ी अपने देश लौट चुके थे।
आईपीएल 2025 के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला भी खेलना है। इस दौरान वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये फाइनल खेलेगी। ऐसे में माना जा रहा है कि इस वक्त सनराइजर्स हैदराबाद के दो खिलाड़ी पैट कमिंस और ट्रेविस हेड WTC फाइनल 2025 में भी खेल सकते हैं।
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस और बल्लेबाज ट्रेविस हेड स्वदेश लौट गए थे। अब खबर है कि ये दोनों खिलाड़ी जल्द ही टीम को ज्वाइन कर सकते हैं। दूसरी तरफ इन दोनों खिलाड़ियों को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मुकाबले में टीम ऑस्ट्रेलिया में भी जगह मिली है।
आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। ये ही कारण है कि वो प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो चुकी है। लेकिन एसआरएच को स्टेज लीग के बचे हुए तीन मुकाबले खेलने हैं। इस दौरान उसकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ भिड़ंत देखने को मिलेगी।
सनराइजर्स को लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला कोलकाता के खिलाफ खेलना है। ये मुकाबला 25 मई को होगा। जिसके बाद पैट कमिंस और ट्रेविस हेड अपने देश वापस लौट जाएंगे। फिर 11 जून से शुरु होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल में भी कमिंस और ट्रेविस हिस्सा लेंगे।
सनराइडर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में पैट कमिंस की कप्तानी में अब तक कुल 11 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान हैदराबाद को सिर्फ तीन मुकाबलों में जीत नसीब हुई है। वहीं, आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल में एसआरएच 8वें स्थान पर काबिज है।