ट्रेविस हेड (फोटो-सोशल मीडिया)
Travis Head Creates Test History: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की एशेज सीरीज़ के तीसरे टेस्ट में ट्रेविस हेड ने शानदार शतक जड़कर एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। इस शतक के साथ हेड ऑस्ट्रेलिया के किसी एक मैदान पर लगातार चार टेस्ट मैचों में शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं।
इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के साथ ट्रेविस हेड ने खुद को डॉन ब्रैडमैन, माइकल क्लार्क और स्टीव स्मिथ जैसे महान खिलाड़ियों की एलीट सूची में शामिल कर लिया है। 31 वर्षीय हेड ऑस्ट्रेलियाई धरती पर लगातार चार टेस्ट शतक लगाने वाले इतिहास के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं।
इसके अलावा खास बात यह है कि यह एडिलेड ओवल में हेड का लगातार चौथा टेस्ट शतक है। इस उपलब्धि के साथ वह एडिलेड में चार टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भी बन गए हैं। इस मैदान 2022 से लेकर अब तक कुल चार मुकाबले खेले हैं और चारों मुकाबले में शतक बनाने में कामयाब रहे हैं।
ट्रेविस हेड ने एडिलेड ओवल में 146 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। यह हेड का टेस्ट करियर में 11वां शतक है। दिन का खेल खत्म होने तक ट्रेविस हेड 196 गेंदों का सामना करते हुए 142 रन बनाकर नाबाद है। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 2 छक्के लगाए। वहीं उनका साथ एलेक्स कैरी दे रहे है। कैरी ने भी अर्धशतकीय पारी खेली है।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 371 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए एलेक्स कैरी के 106, उस्मान ख्वाजा के 82, और मिचेल स्टार्क के 54 रन की बदौलत पहली पारी में 371 रन बनाए थे। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने 5, ब्रायडन कार्स और विल जैक्स ने 2-2, जबकि जोश टंग ने 1 विकेट लिया था।
यह भी पढ़ें: बेन स्टोक्स ने अपने नाम किया एक अनचाहा रिकॉर्ड, बैजबॉल युग में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को शुरुआती झटके लगे। हालांकि 9वें विकेट के लिए बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर ने शतकीय साझेदारी की। बेन स्टोक्स ने 83, जोफ्रा आर्चर ने 51 रनों की पारी खेली। बेन डकेट ने 29, जो रूट ने 19, हैरी ब्रूक ने 45 और जेमी स्मिथ ने 22 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की पारी 286 रन पर समाप्त हुई। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने 3, स्कॉट बोलैंड ने 3 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए तीसरे दिन की समाप्ति पर 4 विकेट के नुकसान पर 271 रन बना लिए है। ट्रेविस हेड 142 और एलेक्स कैरी 52 रन बनाकर नाबाद है। ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में उस्मान ख्वाजा ने 40, मार्नस लाबुशेन ने 13 और कैमरून ग्रीन ने 7 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए जोश टंग ने 2 विकेट चटकाए।