मंत्रालय की नई नीति के अनुसार, भारत का पाकिस्तान से जुड़े खेल आयोजनों को लेकर रुख उसकी समग्र नीति पर आधारित होगा। भारत की टीमें अब पाकिस्तान में कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेंगी और न ही पाकिस्तान की टीमें भारत आकर ऐसे मैच खेलेंगी। हालांकि, एशिया कप या वर्ल्ड कप जैसे बहुपक्षीय टूर्नामेंट्स पर इसका असर नहीं पड़ेगा और भारत उनमें हिस्सा लेता रहेगा।