पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने भारत को हराया (फोटो- सोशल मीडिया)
South Africa bea Team India in 1st Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ईडन गार्डन्स में पहले टेस्ट का मुकाबला रोमांचक रहा। टीम इंडिया को जीत के लिए सिर्फ 124 रन चाहिए थे, लेकिन पूरी टीम लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई। कप्तान टेम्बा बवुमा की शानदार पारी ने साउथ अफ्रीका को 30 रनों से ऐतिहासिक जीत दिलाई। भारतीय खिलाड़ियों की कमजोरी और मैच में निरंतर दबाव के चलते टीम इंडिया इस शर्मनाक हार का सामना करने को मजबूर हुई। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने ईडन गार्डन्स में यादगार प्रदर्शन किया, जबकि भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला निराशाजनक रहा।
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 159 रन पर ऑलआउट हो गई। जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लेकर भारतीय टीम का दबदबा कायम किया। जवाब में टीम इंडिया भी कमजोर साबित हुई और 189 रन पर ऑलआउट हो गई। पिच पर गेंदबाजों को जबरदस्त मदद मिली, जिससे बल्लेबाजी चुनौतीपूर्ण साबित हुई। शुभमन गिल पहली पारी में चोटिल हो गए और उन्हें मैच से बाहर होना पड़ा।
साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में टेम्बा बवुमा ने महत्वपूर्ण 55 रन बनाकर मैच का रुख बदल दिया। उन्हें शानदार सपोर्ट मिला कॉर्बिन बॉश से, जिससे टीम 153 रन तक पहुंची। बवुमा ही एकमात्र खिलाड़ी रहे जिन्होंने 50 रन का आंकड़ा पार किया और उन्होंने टीम इंडिया के तानों का करारा जवाब दिया।
भारत को जीत के लिए 124 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और ऋषभ पंत दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। वॉशिंगटन सुंदर ने 31 और अक्षर पटेल ने 26 रन बनाए, लेकिन टीम 93 रन पर ऑलआउट हो गई।
साइमन हार्मर ने 4, मार्को यानसेन ने 2 और केशव महाराज ने 2 विकेट झटके। इस शानदार गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका ने 30 रन से जीत दर्ज की। यह भारत में साउथ अफ्रीका की 15 साल बाद पहली टेस्ट जीत है।
ये भी पढ़ें- IND vs SA, 1st Test Highlights: साउथ अफ्रीका ने जीता पहला टेस्ट, भारत को 30 रनों से हराया
टेम्बा बवुमा का शानदार प्रदर्शन और महत्वपूर्ण कैच टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए निर्णायक साबित हुआ। उनके योगदान ने न केवल टीम को जीत दिलाई बल्कि भारतीय टीम से हुए अपमान का भी बदला लिया।