इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका (फोटो- सोशल मीडिया)
ENG vs SA 1st T20 Match Report: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज के बाद टी20 सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान सीरीज का पहला मुकाबला 10 सितंबर को कार्डिफ में खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 14 रन से शिकस्त दी। मुकाबला बारिश के कारण प्रभावित होता देखा गया। ऐसे में इसका रिजल्ट डीएलएस प्रणाली के तहत निकाला गया।
मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी की। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम ने 7.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर इंग्लैंड के सामने 97 रन का स्कोर खड़ा किया। बारिश का कारण डीएलएस माध्यम से इंग्लैंड को 5 ओवर में 69 रन का लक्ष्य दिया गया। साउथ अफ्रीका के द्वारा दिए गए स्कोर का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम 5 ओवर में सिर्फ 54 रन ही बना पाई। कुछ इस तरह से से साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले को 14 रन से अपने नाम कर लिया।
इस मैच में साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान एडेन मार्करम ने बनाए। उन्होंने 14 गेंदों का सामना करते हुए कुल 28 रन की पारी खेली। वहीं, डेवोन फरेरा ने 11 गेंदों का सामना करते हुए विस्फोटक अंदाज में 25 रन बनाए। उनकी इस छोटी पारी में कुल तीन छक्के शामिल थे। वहीं, डेवाल्ड ब्रेविस ने 10 गेंदों में 23 रन बनाए। अंत में ट्रिस्टन स्टब्स ने 6 गेंदों में 13 रन का योगदान दिया।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने अपने फैंस को काफी निराश किया। इस मुकाबले में इंग्लिश टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों की प्लॉप साबित हुई। गेंदबाजी में सभी गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए। वहीं, ल्यूक वुड ने थोड़ा बहुत कमाल किया। उन्होंने दो साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।
ल्यूक वुड के अलावा जेमी ओवरटन, आदिल राशिद और सैम करन एक-एक विकेट लेने में कामयाब हुए। साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड के गेंदबाजों ने औसत प्रदर्शन किया। यही कारण रहा कि साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज अंतिम ओवर्स में तूफानी बल्लेबाजी करने में कामयाब हो पाए।
ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव ने जीता फैंस का दिल, Live मैच में पेश किया खेल भावना का शानदार उदाहरण