सौरव गांगुली और मोहम्मद शमी (फोटो-सोशल मीडिया)
Sourav Ganguly Slams Indian Selectors For Ignoring Shami: भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली अब पूरे तरह से मोहम्मद शमी के सपोर्ट पर उतर चुके हैं। गांगुली ने कहा कि शमी इस समय शानदार गेंदबाजी कर रहे है और पूरी तरह से फिट भी है। उनका मानना है कि शमी को अब भारतीय टीम के सभी प्रारूपों में वापसी करनी चाहिए
हालांकि, अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने 35 वर्षीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को नजरअंदाज कर चुकी है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए शमी को शामिल नहीं किया गया। वह पिछली बार मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की ओर से खेले थे।
सौरव गांगुली सोमवार को एक कार्यक्रम के इतर कहा कि शमी असाधारण रूप से अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। वह फिट हैं और हमने तीन रणजी ट्रॉफी मैच में देखा, जहां उन्होंने अपने दम पर बंगाल को जीत दिलाई। शमी ने अब तक 15 विकेट लिए हैं और बंगाल को शुरुआती दो मैच में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई लेकिन त्रिपुरा के खिलाफ एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। उन्होंने इस सत्र में तीन मैच में 91 ओवर फेंके हैं।
इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने 2023 विश्व कप के बाद टखने की सर्जरी करवाई थी। विश्व कप में वह 10.70 की औसत से 24 विकेट लेकर टूर्नामेंट में सबसे सफल गेंदबाज रहे थे।
यह भी पढ़ें: IPS बनना चाहता था ये खिलाड़ी, पिता के चलते बने क्रिकेटर; जानें ऐसी है इनकी कहानी
गांगुली ने कहा कि मुझे यकीन है कि चयनकर्ता देख रहे हैं और मोहम्मद शमी तथा चयनकर्ताओं के बीच बातचीत चल रही है। लेकिन अगर आप मुझसे पूछें तो फिटनेस और कौशल के मामले में यह वही मोहम्मद शमी हैं जिन्हें हम जानते हैं। इसलिए मुझे कोई कारण नहीं दिखता कि वह भारत के लिए टेस्ट मैच, एकदिवसीय क्रिकेट और टी20 क्रिकेट क्यों नहीं खेल सकते क्योंकि यह हुनर बहुत बड़ा है।
साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के अलावा अगले छह महीनों में भारत के लिए भी टेस्ट मैच नहीं होना है। अब देखना होगा कि आने वाले समय में शमी को मौका मिलता है या नहीं। शमी ने जून 2023 में द ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद कोई टेस्ट नहीं खेला है। क्या टेस्ट क्रिकेट से शमी का करियर खत्म हो गया है?