सौरव गांगुली और टीम इंडिया (फोटो- सोशल मीडिया)
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज आगामी 20 जून से खेली जानी है। इस दौरान भारतीय टीम की कमान युवा शुभमन गिल के हाथों में है। इस दौरे के लिए टीम इंडिया पहले ही इंग्लैंड की सरजमीं पर पहुंच चुकी है। ऐसे में गिल एंड कंपनी के लिए ये दौरा काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद इस दौरे में टीम इंडिया के पास अनुभव की कमी देखी जा रही है।
हालांकि इस दौरे में टीम इंडिया के पास गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह जैसा अनुभव भी होगा। गेंदबाजी में टीम की जिम्मेदारी उनके ही हाथ में होने वाली है। ठीक ऐसा ही भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का भी मानना है। उन्होंने कहा है कि इंग्लैंड की धरती पर जसप्रीत बुमराह टीम की जीत में तुरुफ का इक्का साबित हो सकते हैं।
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने रेवस्पोर्ट्स के बात करते हुए कहा है कि “जसप्रीत बुमराह आपके सबसे बड़े ट्रंप कार्ड होंगे। मगर आपको ये समझना होगा कि आप उन्हें लगातार गेंदबाजी नहीं करवा सकते हैं। कप्तान शुभमन गिल ने इस बात को समझना होगा। बुमराह को आपको विकेट लेने के लिए इस्तेमाल करना होगा। एक दिन में उनसे 12 से ज्यादा ओवर आपको नहीं करवाने चाहिए। बाकी गेंदबाजों को आगे आने दीजिए। अगर आप बुमराह को संभालकर रखने में सफल रहते हैं और उनका यूज विकेट टेकर गेंदबाज के तौर पर करते हैं, तो आपके जीतने के अच्छे चांस होंगे।”
इसके आगे उन्होंने कहा कि “ऐसे हालात में इंग्लैंड ज्यादा अच्छी टीम है। हालांकि, यदि टीम इंडिया अच्छी बल्लेबाजी करती है और वो बुमराह को ठीक तरह से इस्तेमाल करती है, तो टीम इंडिया के जीतने के अच्छे चांस रहेंगे। मैं एजबेस्टन और लॉर्ड्स टेस्ट मैच में देखने आउंगा, क्योंकि मुझे भरोसा है कि टीम इंडिया के इस सीरीज को जीतने के चांस हैं।”
इस गेंदबाज को पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने बताया एक्स फैक्टर, कहा- इंग्लैंड के खिलाफ लेगा 20 विकेट
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह।
बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जेमी ओवरटन, जोश टंग, क्रिस वोक्स।