स्मृति मंधाना (फोटो- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय महिला टीम के स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 के दौरान अर्धशतकीय पारी खेलते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। उन्होंने इस सीरीज के तीन मैचों में तीन अर्धशतक पारियां खेली है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में मंधाना का यह 30वां अर्धशतक है। तीसरे टी20 मैच में मंधाना ने 47 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली।
भारतीय टीम के लिए अब तक स्मृति मंधाना ने अब तक टी20 इंटरनेशल में कुल 148 मुकाबले खेली है। इस दौरान उन्होंने 3761 रन बनाए हैं। जिसमें उनके बल्ले से 30 अर्धशतक निकले हैं। हालांकि टी20 आई में मंधाना शतकीय पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सकी है।
खेल जगत से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
अर्धशतक लगाने के मामले में मंधाना सूची में पहले नंबर पर पहुंच गई है। इस मैच में मंधाना ने 77 रनों की पारी खेलकर यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने सूजी बेट्स के 29 अर्धशतकीय पारी का रिकॉर्ड तोड़ा है। उसके बाद बेथ मूनी ने 25 अर्धशतकीय पारी खेली है। वहीं स्टेफनी टेलर ने 22 अर्धशतकीय पारी खेली। जबकि सोफी डिवाइन के नाम भी 22 अर्धशतक है।
स्मृति मंधाना – 30 अर्धशतक
सूजी बेट्स – 29 अर्धशतक
बेथ मूनी – 25 अर्धशतक
स्टेफनी टेलर – 22 अर्धशतक
सोफी डिवाइन – 22 अर्धशतक
मंधाना ने लगातार तीसरे टी20 मुकाबले में तीन अर्धशतक जड़ा। ऐसा करने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी। मंधाना इस मुकाबले से पहले दूसरे टी20 मुकाबले में 62 और पहला टी20 मुकाबले में 54 रनों की पारी खेली।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। स्मृति मंधाना ने 47 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 13 चौके लगाए। उसके अलावा जेमिमा ने 39, राधवी विस्ट ने नाबाद 31 और ऋचा घोष 54 रनों की पारी खेली। वेस्टइंडीज के लिए शिनेल हेनरी ने 1, डिएंड्रा डॉटिन ने 1, आलिया ऑलेन ने 1 और ऐफी फ्लेचर ने 1 विकेट चटकाए।