शुभमन गिल औक ब्राइडन कार्से (फोटो- सोशल मीडिया)
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है। इस टेस्ट में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। पहले दिन के खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 310 रन बना लिए हैं। इस दौरान भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने 114 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
इस मुकाबले में गिल करुण नायर के आउट होने के बाद 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे। मैच के दौरान इंग्लिश गेंदबाज ब्राइडन कार्से ने उनका ध्यान भटकाने की कोशिश की। ये घटना 34वें ओवर के वक्त की थी। ब्राइडन कार्से की ये हरकत कप्तान शुभमन गिल को पसंद नहीं आई।
पहले दिन के 34वें ओवर में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्राइडन कार्से ने टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल का ध्यान भटकाने की कोशिश की। इस ओवर की चौथी गेंद से पहले उन्होंने अपने रन-अप में बाएं हाथ को हवा में उठाकर नॉ बॉल करने का संकेत दिया। इस दौरान गिल बैटिंग पॉजिशन से हट गए। इसके बावजूद कार्से ने गेंद कर दी। लेकिन मैदान पर मौजूद अंपायर ने इसे डेड बॉल घोषित कर दिया। इस हिसाब से गिल के सामने इंग्लिंश गेंदबाज की ये चालाकी फेल हो गई।
Brydon Carse with the cheeky distraction tactics 👀
But Shubman Gill wasn’t having any of it and he calmly stepped away.
Do you think the bowler should be penalised for this gesture?#ENGvsIND | 📸 : JioStar pic.twitter.com/Yh8Ou11jvS
— OneCricket (@OneCricketApp) July 2, 2025
हालांकि कुछ इसकी अगली गेंद पर ब्राइडन को इस हरकत का फायदा मिलने वाला था। 34वें ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान शुभमन गिल एलबीडब्यू आउट होने वाले थे। इसके लिए गेंदबाज ने अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉट आउट का फैसला दिया। फिर इंग्लैंड ने रिव्यू का इस्तेमाल किया, मगर इनसाइ़ड एज होने के कारण गिल बच गए।
वैभव सूर्यवंशी के 9 गगनचुंबी छक्के, IPL के बाद इंग्लैंड में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
पहले दिन का खेल समाप्त होने तक कप्तान शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं। गिल 114 तो रवींद्र जडेजा 41 रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 87 रन की पारी खेली। उन्हें इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने अपना शिकार बनाया। करुण नायर ने 31 तो ऋषभ पंत ने 25 रन बनाए। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में केएल राहुल और नीतीश कुमार रेड्डी फ्लॉप साबित हुए।