शुभमन गिल (फोटो- सोशल मीडिया)
20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाना है। ये मुकाबला हेडिंग्ले, लीड्स के मैदान पर खेला जाएगा। इस दौरान भारतीय टीम की कप्तानी शुभमन गिल करेंगे। इससे पहले गिल ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी टेस्ट सीरीज जीतना आईपीएल जीतने से बड़ी बात है।
विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन जैसे दिग्गजों के टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास के बाद 25 साल के युवा कप्तान गिल इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारत की कप्तानी करेंगे । यह पूछे जाने पर कि इंग्लैंड में टेस्ट श्रृंखला जीतने और आईपीएल खिताब में से वह किसे ऊपर रखेंगे, गिल ने कहा कि निश्चित तौर पर वो टेस्ट क्रिकेट को उपर रखेंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गिल ने कहा कि ‘‘आईपीएल हर साल होता है और हर साल मौका मिलता है । मेरे ख्याल से इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका में जीत बड़ी है । कई लोग कहते हैं कि आपकी टीम के पास उतना अनुभव नहीं है लेकिन अच्छी बात यह है कि हम पर अपेक्षाओं का उतना बोझ नहीं होगा क्योंकि अधिकांश खिलाड़ी इंग्लैंड में खेले नहीं है । इससे काफी फर्क पड़ेगा ।”
गिल ने आगे कहा “पिछले पांच से दस साल में हमारे सीनियर्स से हमें जो ब्लूप्रिंट मिला है , वह यही है कि हम कहीं भी जीत सकते हैं । हम उसी आत्मविश्वास के साथ खेलने की कोशिश करेंगे । विराट भाई के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद मैने और गौतम गंभीर भाई ने इस पर बात की और हम दोनों ही इस पर एकमत थे कि मुझे चौथे नंबर पर उतरना चाहिये।”
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर/उपकप्तान), यश्सवी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और हर्षित राणा।