शुभमन गिल और बेन स्टोक्स (फोटो-सोशल मीडिया)
Shubman Gill Reaction after Oval Test: भारतीय टीम ने ओवल में खेले गए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट 6 रनों से जीतकर एक एतिहासिक जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज भी 2-2 से बराबर कर लिया। जीत के बाद भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट से कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहिए।
टेस्ट क्रिकेट पर फ्रेंचाइजी क्रिकेट के कारण खतरे की बात की जा रही है लेकिन इस सीरीज के पांचों मैच पूरे पांच दिन तक चले और रोमांचक रहे। गिल मजेदार अंदाज में कहा कि अगर टेस्ट क्रिकेट चार दिन का होता तो यह सीरीज के चार मैच ड्रॉ पर खत्म होते।
शुभमन गिल ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मेरे विचार से टेस्ट क्रिकेट जैसा है वैसा ही रहना चाहिए क्योंकि यह सबसे फायदेमंद और संतोषजनक प्रारूप है। इसमें जीत हासिल करने के लिए आपको सबसे ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है और इस प्रारूप की सबसे अच्छी बात यह है कि यह आपको हमेशा दूसरा मौका देता है, जो किसी अन्य प्रारूप में संभव नहीं है।
#WATCH | London, UK: India beat England by six runs; level the series 2-2 | Indian Captain Shubman Gill says, "… Test cricket should be as it is. In my opinion, it is the most rewarding and satisfying format. You work the hardest to be able to get a win and the best thing… pic.twitter.com/YBxmeLrJWI
— ANI (@ANI) August 4, 2025
उन्होंने कहा कि आप अगर कड़ी मेहनत और सही दिशा में काम करते रहेंगे तो आपके पास हमेशा दूसरा मौका होगा। मेरी राय में यह सबसे फायदेमंद और संतोषजनक प्रारूप है। मुझे नहीं लगता कि इस प्रारूप में कोई बदलाव किया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: तेंदुलकर से लेकर कोहली तक…’मियां मैजिक’ के दीवाने हुए दिग्गज, जानिए किसने क्या कहा?
कंधे की चोट के कारण वह ओवल टेस्ट नहीं खेल पाये इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि इस श्रृंखला का हिस्सा बनना खास था। उन्होंने इस भारत और इंग्लैंड की प्रतिद्वंद्विता की एशेज से तुलना करने से जुड़े सवाल पर कहा कि मुझे लगता है कि भारत और इंग्लैंड के बीच हमेशा से एक बहुत बड़ी प्रतिद्वंद्विता रही है। इसमें सिर्फ एशेज जैसा नाम जुड़ा हुआ नहीं है। लेकिन यह श्रृंखला हमेशा से बड़ी रही है। मुझे नहीं लगता कि यह बदलेगा।
उन्होंने कहा कि इसका हिस्सा बनना काफी खास रहा है। हर मैच में उतार-चढ़ाव और रोमांच बना रहा। कभी भारत का पलड़ा भारी रहा, तो कभी हमारा। इस श्रृंखला ने स्टोक्स को 2023 में घरेलू मैदान पर हुई एशेज की याद दिला दी। इस श्रृंखला का हिस्सा बनना और इस तरह के पांच मैचों का अनुभव करना बहुत खास रहा है। 2023 में एशेज के दौरान भी हम ऐसी ही स्थिति में थे जब हमें यहां आकर मैच जीतना था। वह भी एक खास श्रृंखला थी जिसका मैं हिस्सा था। (भाषा इनपुट के साथ)