शुभमन गिल, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली (फोटो-@BCCI/सोशल मीडिया)
लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड दौरे की शुरुआत हार के साथ की। इसके बाद सीरीज का दूसरा मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम के ऐतिहासिक मैदान एजबेस्टन में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया लीड्स की हार को भुलाकर जीत के इरादे से मैदान पर उतरी है। दूसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले दिन कप्तान शुभमन गिल के बल्ले से सीरीज का दूसरा शतक निकला।
वो पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 114 रन पर नाबाद हैं। इस शतक के साथ ही गिल इतिहास रच दिया। उनका ये शतक पहले दिन आया था। इंग्लैंड की धरती पर ऐसा कारनामा सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे बल्लेबाज भी नहीं कर पाए थे। अब उनके पास दूसरे दिन एक और मौका है, जिसमें वो सचिन-विराट समेत ऋषभ पंत को एक झटके में पीछे छोड़ सकते हैं।
पहले दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया के युवा कप्तान ने 114 रन पूरे कर लिए हैं। अब ऐसे में दूसरे दिन उनकी नजर दोहरे शतक पर रहने वाली है। अगर वो ऐसा कर देते हैं, उनके नाम एजबेस्टन में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज का रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। इस वक्त ये रिकॉर्ड विराट कोहली के पास है। उन्होंने इस मैदान पर 149 रन की पारी खेली थी।
विराट के बाद यहां पर ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 146 फिर महान सचिन तेंदुलकर ने 122 रन शतकीय पारी खेली थी। यदि इस मुकाबले में वो 37 रन और बना देते हैं, तो फिर वो एजबेस्टन में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।
जो कोई नहीं कर पाया वो कर गए यशस्वी जायसवाल, तोड़ दिया 51 साल पुराना रिकॉर्ड
पहले दिन का खेल समाप्त होने तक कप्तान शुभमन गिल के साथ हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं। वो 67 गेंदों में 41 रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 87 रन की पारी खेली। उन्हें इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने अपना शिकार बनाया। करुण नायर ने 31 तो ऋषभ पंत ने 25 रन बनाए। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में केएल राहुल और नीतीश कुमार रेड्डी फ्लॉप साबित हुए।