शुभमन गिल और ऋषभ पंत (फोटो- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: शनिवार 10 मई को पाकिस्तान के साथ युद्धविराम के बाद एक बार फिर से आईपीएल 2025 के शुरु होने की चर्चा हो रही है। खबर है कि अगले हफ्ते से आईपीएल 2025 फिर से शुरु किया जा सकता है। इसके बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के दौरे पर जाना है। इस दौरान इंग्लैंड और इंडिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। जिसका पहला मैच 20 जून को हेडिंग्ले, लीड्स में खेलेगा।
इस सीरीज से पहलो रोहित शर्मा ने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। जिसके बाद टीम इंडिया को नए कप्तान की जरूरत है। ऐसे में मैनेजमेंट के लिए ये बड़ा टास्क बनकर सामने आ रहा है। इस वक्त टीम इंडिया के पास कप्तानी के लिए विकल्प की कमी नहीं है। इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स में भारत के युवा बल्लेबाज का नाम कप्तानी के लिए सबसे आगे चल रहा है।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया है कि रोहित शर्मा के संन्यास के बाद युवा बल्लेबाज का नाम टेस्ट टीम की कप्तानी के लिए नाम सबसे आगे चल रहा है। शुभमन गिल पिछले कुछ समय से लगातार टीम इंडिया में टेस्ट टीम का हिस्सा बने हुए हैं। उन्हें विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ बड़े फैसलों में साथ देखा गया है। इसके अलावा वो आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए शानदार कप्तानी कर रहे हैं। कुछ दिन पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम भी इस लिस्ट में था, लेकिन वो चोट के चलते टीम से अंदर-बाहर होते रहते हैं। ऐसे में अब उनको कप्तानी मिलना थोड़ा मुश्किल लग रहा है।
इस दिन मिल जाएगा Team India को नया कप्तान, सामने आया बड़ा अपडेट
शुभमन गिल को कप्तान बनाने के अलावा खबर ये भी है कि विकेटकीपर बल्लेबाज को इंग्लैंड सीरीज में उप-कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। गौरतलब है कि पंत टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए बड़े कारनामे कर चुके हैं। ऋषभ पंत विदेशी परिश्थितियों में भारत के भरोसेमंद टेस्ट बल्लेबाज माने जाते हैं। बुमराह का नाम उपकप्तानी के लिए सामने नहीं आ रहा है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र ने PTI को बताया है कि “अगर बुमराह कप्तान नहीं हैं तो उन्हें उप-कप्तानी की पेशकश करने का कोई मतलब नहीं है।”