भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: बीते बुधवार 7 मई को भारत के दिग्गज क्रिकेट रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। हिटमैन के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद फैंस हैरान हो गए। इससे पहले उन्होंने रिटायरमेंट के बारे में किसी भी प्रकार के संकेत नहीं दिए थे। अब भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में उनकी जगह कप्तानी करने वाले खिलाड़ी की खोज जारी है। टीम के लिए सबसे बड़ा सवाल ये है कि रोहित के बात टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेगा?
ये भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए एक बड़ा टास्क होने वाला है। फिलहाल मीडिया रिपोर्ट्स में टीम इंडिया के नए कप्तान के नाम की खबर खूब चल रही है। अब भारतीय टीम में नए कप्तान के ऐलान के बारे में बड़ा अपडेट सामने आया है।
रोहित शर्मा के कप्तानी से हटने के बाद बीसीसीआई को टेस्ट टीम के लिए नए कप्तान का ऐलान करना है। अगर क्रिकबज की रिपोर्ट पर ध्यान दें तो टीम इंडिया के नए कप्तान का ऐलान 23 मई को हो सकता है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने नए कप्तान के ऐलान के लिए मीडिया कॉन्फ्रेंस का भी प्लान बनाया है। बता दें कि टीम इंडिया को अगले महीने जून में इंग्लैंड का भी दौरा करना है। इस दौरान टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।
इसी सीरीज में भारतीय टीम को रोहित शर्मा के बाद नया कप्तान देखने को मिलेगा। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम का स्क्वॉड चुनने से पहले नया कप्तान मिल जाएगा। इस वक्त कप्तान के लिए शुभमन गिल का नाम सबसे आगे चल रहा है।
वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि जसप्रीत बुमराह को भी ये जिम्मेदारी दी जा सकती है, लेकिन बुमराह चोट की वजह से टीम में अंदर-बाहर होते रहते हैं। वहीं, शुभमन गिल पिछले कुछ समये से लगातार टेस्ट टीम का हिस्सा बने हुए हैं।