बाबार आजम, रोहित शर्मा और शुभमन गिल (फोटो- सोशल मीडिया)
ICC Ranking of Shubman Gill and Rohit Sharma: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार, 5 नवंबर को अपनी नई रैंकिंग जारी की। इस ताजा अपडेट में भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को नुकसान हुआ है। वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का जलवा बरकरार है और वे आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज हैं। इस बीच न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने शानदार प्रदर्शन के दम पर गिल और बाबर दोनों को पछाड़ दिया है।
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। उनके दमदार खेल का असर अब आईसीसी रैंकिंग पर भी देखने को मिला है। रोहित 781 अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। अफगानिस्तान के ओपनर इब्राहिम जादरान 764 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं, जबकि न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल 746 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मिचेल के उभार के बाद शुभमन गिल और बाबर आजम को एक-एक पायदान का नुकसान हुआ है। गिल अब चौथे स्थान पर खिसककर 745 अंकों के साथ हैं, जबकि बाबर आजम पांचवें स्थान पर 728 अंकों के साथ मौजूद हैं। दोनों बल्लेबाज हालिया प्रदर्शन में खास कमाल नहीं दिखा पाए, जिसका असर सीधा रैंकिंग में पड़ा है।
वनडे के मुकाबले टी20 और टेस्ट रैंकिंग में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। इंग्लैंड के जो रूट टेस्ट में नंबर-1 बल्लेबाज बने हुए हैं, जबकि भारत के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा टी20 रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज हैं।
ये भी पढ़ें: आज PM मोदी करेंगे महिला खिलाड़ियों को सम्मानित, दीप्ति शर्मा ने बताया PM मोदी को टीम देगी खास तोहफा
शुभमन गिल ने अपने आखिरी तीन वनडे मैचों में 24, 9 और 10 रन की छोटी पारियां खेली हैं। इन तीनों पारियों में उन्होंने न तो अर्धशतक बनाया और न ही कोई शतक जड़ा। दूसरी ओर, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी संघर्ष करते नजर आए हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में केवल 7 रन बनाए थे। उससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके स्कोर 9 और 0 रन रहे थे।