श्रेयस अय्यर (फोटो-सोशल मीडिया)
अहमदाबाद: आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली। श्रेयस अय्यर की कप्तानी पारी के बदौलत पंजाब किंग्स की टीम फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही। अय्यर ने इस मैच में नाबाद 87 रनों की पारी खेली। इस जीत के साथ ही अय्यर तीन टीम को फाइनल में पहुंचाने वाले पहले कप्तान बन गए।
कप्तानी पारी खेलने के बाद श्रेयस अय्यर पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में भी काफी शांत दिखें। हालांकि यह रन चेज इतना आसान नहीं था। क्योंकि मुंबई की टीम ने कभी भी 200 रनों का बचाव करते हुए मुकाबला नहीं गंवाया था। ऐसे में श्रेयस अय्यर ने धैर्य नहीं खोया और लगातार विकेट गिरने के बाद भी अपने आप को शांत रखा।
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में पंजाब को फाइनल में पहुंचाने के बाद अय्यर ने कहा कि मुझे बड़े मौक़ों पर खेलना अच्छा लगता है। मैं हमेशा अपने आप से और अपनी टीम के साथियों से कहता हूं कि जितना बड़ा मौका होगा, उतना ही शांत रहना चाहिए। तभी बड़े नतीजे मिलते हैं। आज का मुकाबला इसका सटीक उदाहरण था, जहां मैं खुद भी शांत रहने पर ध्यान दे रहा था।
उन्होंने आगे कहा कि मैच से पहले मैंने सभी खिलाड़ियों को कहा था कि पहले गेंद से ही आक्रामक रुख अपनाना होगा और इरादे साफ होने चाहिए। टीम की शुरुआत अच्छी थी, हालांकि हम उस पर टिक नहीं सके। लेकिन इरादा जबरदस्त था। मुझे भी शुरुआत में थोड़ा समय लेना पड़ा, लेकिन दूसरे छोर से बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। मुझे पता है कि जितना ज़्यादा समय मैं मैदान पर बिताता हूं, मेरा खेल और मेरी नज़र दोनों बेहतर होती जाती हैं।
आरसीबी के ख़िलाफ हार के बाद हमने ज़्यादा इस बार बात नहीं की कि हमने कहां गलती की। हमें पता है कि हमने इस सीज़न कैसी क्रिकेट खेली है। भले ही कुछ खिलाड़ियों को बड़े मौक़ों पर खेलने का अनुभव नहीं है लेकिन वे साहसी हैं। एक मैच हमें टीम के तौर पर परिभाषित नहीं कर सकता। मैं टीम मैनेजमेंट के साथ कंफर्टेबल हूं और टीम के भीतर वातावरण काफ़ी सकारात्मक है। मैं इस समय सिर्फ़ वर्तमान में रहना चाहता हूं और फ़ाइनल के बारे में अधिक नहीं सोचना चाहते। क्योंकि अभी आधा ही काम हुआ है।