आईपीएल 2024 के सभी टीम के कप्तान (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: आईपीएल 2025 के लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने रीटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। जिसके बाद इस बात से पर्दा उठ चुका है कि कौन सा खिलाड़ी आने वाले सीजन में किस टीम के साथ बना रहेगा और किसका सफर पुरानी फ्रेंचाइजी के साथ फिलहाल के लिए खत्म हो चुका है। जिन प्लेयर्स को टीमों ने रिलीज किया है उसमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं। जिन्हें लेकर यह कहा जा रहा है कि यह जब ऑक्शन में उतरेंगे तो इन पर पैसों की बरसात होगी।
आईपीएल 2025 फ्रेंचाइजीस की रिटेंशन लिस्ट आ चुकी है। जहां क्रिकेट फैंस को पता चल गया है कि इस साल भी वह चेन्नई के लिए एमएस धोनी को खेलते हुए देख सकेंगे। वहीं, मुंबई ने रोहित शर्मा को अपने साथ बरकरार रखकर यह संदेश दिया है कि रोहित हमेशा मुंबई के ही रहेंगे। लेकिन कुछ बड़े नाम ऐसे भी हैं जो अब मेगा ऑक्शन में दिखाई देने वाले हैं।
दरअसल, दिल्ली ने अपने कप्तान ऋषभ पंत को रिटेन नहीं किया है। हालांकि टीम के पास मौका है कि वह RTM के जरिए उन्हें टीम में शामिल करें, लेकिन अब मेगा ऑक्शन में ऐसा माना जा रहा है कि कई टीम उन्हें अपने में शामिल करने के लिए पैसों की बरसात करेगी।
यह भी पढ़ें- IPL 2025 Retention: हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन को दिया मुंहमांगी कीमत, काव्या मारन ने इन खिलाड़ियों पर भी लुटाए पैसे
लखनऊ ने अपने कप्तान केएल राहुल को रिलीज कर दिया है। टीम के मालिक संजीव गोयनका ने रिटेन लिस्ट का ऐलान करते केएल राहुल पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि हम केवल उन प्लेयर्स को रिटेन कर रहे हैं, जो जीत के माइंडसेट के साथ खेलते हैं। हमने उन खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है जो टीम के बजाए सेल्फ गोल के लिए खेलते हैं। ऐसे में अब राहुल भी मेगी ऑक्शन में दिखाई देने वाले हैं।
कोलकाता 2024 के आईपीएल की विजेता टीम है। कोलकाता ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में आईपीएल 2024 की ट्रॉफी जीती थी। लेकिन टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया है। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि मेगा ऑक्शन में दिल्ली अपने पुराने खिलाड़ी को वापस हासिल करने के लिए पैसों की बरसात कर सकती है।