श्रेयस अय्यर (फोटो-सोशल मीडिया)
Shreyas Iyer To Be Picked For Asia Cup & West Indies Tests: भारतीय टीम के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की वापसी अब जल्द ही टी20 और टेस्ट टीम में होने जा रही है। श्रेयस अय्यर डेढ़ साल से ज्यादा समय तक दोनों फॉर्मेट से बाहर रहे है। अब उनकी वापसी एशिया कप और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हो सकती है।
श्रेयस अय्यर ने आखिरी बार भारतीय टीम के लिए टी20 का मुकाबला दिसंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। वहीं टेस्ट का मुकाबला उन्होंने आखिरी बार फरवरी 2024 में खेला था। तब से लेकर वो दोनों फॉर्मेट में वापसी नहीं कर पाए हैं। लेकिन अब वो एशिया कप के दौरान भारतीय टी20 टीम में वापसी को पूरी तरह से तैयार हैं।
आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद चयनकर्ता उन्हें ज्यादा नजरअंदाज नहीं कर पाए। आईपीएल के दौरान श्रेयस अय्यर ने 600 से ज्यादा रन बनाए। अब एशिया कप और भारत में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का चयन करने के लिए बैठेंगे तो श्रेयस अय्यर को जरूर टीम में शामिल करेंगे। अय्यर की वापसी की संभावना काफी प्रबल है।
टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के अनुसार एक सूत्र ने कहा कि हमें सभी प्रारूपों में मध्यक्रम में अय्यर जैसी क्लास और अनुभव की जरूरत है। यह कुछ ऐसा है जिसकी हमें इंग्लैंड में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दौरान कमी खली। चयनकर्ता जानते हैं कि अय्यर स्पिन गेंदबाजी के बेहतरीन खिलाड़ी हैं। भारत को घर पर चार टेस्ट मैच खेलने हैं। इसमें अय्यर महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
अय्यर ने 1 नवंबर 2017 को दिल्ली में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारत के लिए अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था, लेकिन उन्हें उस मैच में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। तब से उन्होंने भारतीय टीम के लिए 51 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और आठ अर्धशतकों की मदद से कुल 1104 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरा हुआ खत्म…एशिया कप के अलावा भारत को खेलने होंगे इतने मैच, यहां देखे पूरा शेड्यूल
उन्होंने 25 नवंबर 2021 को कानपुर के ग्रीन पार्क में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया और पहली पारी में शतक (171 गेंदों पर 105 रन) बनाया। उस मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 125 गेंदों पर 65 रन बनाए और प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार जीता। अय्यर के नाम 14 टेस्ट मैचों की 24 पारियों में कुल 811 रन हैं। पिछले साल टेस्ट और टी20आई टीमों में अपनी जगह गंवाने के बावजूद अय्यर एकदिवसीय टीम के नियमित सदस्य थे और वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू होगा और दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 10 से 14 अक्टूबर तक दूसरा टेस्ट खेला जाएगा।
मैच | तारीख | स्थान |
---|---|---|
पहला टेस्ट | 2 – 6 अक्टूबर | अहमदाबाद |
दूसरा टेस्ट | 10 – 14 अक्टूबर | नई दिल्ली |