कोलकाता नाइट राइडर्स (फोटो- सोशल मीडिया)
बीते शनिवार 17 मई से आईपीएल 2025 की दोबारा से शुरुआत हुई। इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला जाना था। लेकिन बारिश के चलते ये मुकाबला रद्द हुआ। मुकाबला रद्द होने के साथ-साथ केकेआर की प्लेऑफ की उम्मीदों को भी करारा झटका लगा। कोलकाता आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली चौथी टीम बनी।
पिछली बार की चैंपियन केकेआर ने प्लेऑफ से बाहर होने के बाद बड़ा फैसला लिया। दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स ने मौजूदा सीजन में बचे हुए मुकाबलों के लिए टीम में बदलाव करने की घोषणा की है। अब केकेआर वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर की जगह मध्य प्रदेश के युवा स्पिन गेंदबाज शिवम शुक्ला को स्क्वॉड में शामिल कर रही है। टीम द्वारा इसकी घोषणा रविवार को की गई।
केकेआर ने इसके पीछे की वजह भी बताई। जानकारी मिली की रोवमैन पॉवेल और इंग्लैंड के मोईन अली दोनों ही मेडिकल कारणों के चलते आईपीएल 2025 के शेष मुकाबलों में भाग नहीं ले पाएंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइजी ने बताया कि रोवमैन पॉवेल किसी प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। ये ही कारण है कि आईपीएल में अब भाग नहीं ले पाएंगे।
केकेआर की टीम में शामिल होने वाले नए खिलाड़ी शिवम दुबे 29 साल के हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक सीजन खेला है। इस दौरान उन्होंने कुल 8 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा शिवम ने मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग में भी शानदार प्रदर्शन किया है। मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग में शिवम ने 10 विकेट लिए। इसके साथ ही वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए।
आरसीबी-केकेआर का मुकाबला रद्द होने पर बदली प्वाइंट्स टेबल की तस्वीर
इस साल कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई। अब कोलकाता को मौजूदा सीजन में सिर्फ एक मुकाबला खेलना है। ये मुकाबला उसे सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है। अब ऐसे में ये देखना होगा कि इस मुकाबले में युवा गेंदबाज शिवम शुक्ला को प्लेइंग इलेवन में मौका देते हैं या नहीं?