शांतनु
Shantanu in Gazdar League: गजदर लीग ए डिवीजन टू-डे टूर्नामेंट 2025-26 के लीग मुकाबले में एसबी सिटी कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए मैच में शांतनु ने ऐसी गेंदबाज़ी की, जिसने पूरे मुकाबले को यादगार बना दिया। नवनिकेतन क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हुए शांतनु ने पहली पारी में पूरे 10 विकेट झटककर अपना जलवा दिखाया।
मैच में टॉस जीतकर नवनिकेतन क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाज़ी की और पहली पारी में 43.4 ओवर में 185 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में वीएमवी ने 65.3 ओवर में 252 रन बनाए। वीएमवी की दूसरी पारी 33.3 ओवर में 246/7 पर घोषित रही, जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए नवनिकेतन दूसरी पारी में 27 ओवर में 171/3 ही बना सका।
मुकाबला ड्रॉ रहा, लेकिन पहली पारी की बढ़त के आधार पर वीएमवी विजेता रही। वीएमवी की ओर से हिमांशु बंते ने 111 रनों की शानदार पारी खेलकर एक छोर संभाले रखा और टीम को पहली पारी में अहम बढ़त दिलाई। खास बात यह रही कि उनका विकेट भी अंततः शांतनु ने ही हासिल किया। वीएमवी को पहला झटका दूसरे ही ओवर में लगा, जब शांतनु ने श्रीधर शर्मा को कैच आउट कराया। इसके बाद मैदान पर सिर्फ शांतनु का ही असर दिखा और शेष सभी विकेट उन्होंने खुद चटकाए—जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है।
लगातार 3-4 सालों से शानदार प्रदर्शन कर रहे शांतनु ने यह साबित कर दिया है कि वे सिर्फ क्लब क्रिकेट तक सीमित नाम नहीं हैं। विदर्भ क्रिकेट में लंबे समय से राइट आर्म लेग ब्रेक की कमी महसूस की जा रही है। अजहर शेख के बाद अब तक कोई लेग ब्रेक स्पिनर विदर्भ की रणजी टीम में स्थाई जगह नहीं बना सके हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: पहले टी20 के लिए 650 रुपये से शुरू होगी टिकट, 17 जनवरी से होगी ऑनलाइन बुकिंग; जानें पूरा प्रोसेस
ऐसे में गजदर लीग में उनका यह प्रदर्शन चयनकर्ताओं के लिए एक मजबूत संदेश है कि शांतनु अब विदर्भ क्रिकेट टीम के दरवाज़े पर ज़ोरदार दस्तक दे चुके हैं। पूर्व रणजी खिलाड़ी रहे सुनील चिखले के पुत्र 26 वर्षीय शांतनु को गेंदबाजी के गुर उनके पिता से ही मिले। शांतनु 2022 में विदर्भ की अंडर-25 टीम में और 2023 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जगह बनाने में कामयाब हुए थे, लेकिन उन्हें प्लेइंग XI में मौका नहीं मिला।