शाकिब अल हसन (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया है। चेक बाउंस को लेकर शाकिब एक बार फिर मुश्किल में फंस गए हैं। शाकिब अल हसन के खिलाफ आईएफआईसी बैंक से जुड़े चेक धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया।
शाकिब बांग्लादेश में पूर्व अवामी लीग के विधायक है। जिनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के छात्र आंदोलन के दौरान पद से हटाए जाने के बाद देश छोड़कर भाग जाने के बाद से विदेश में रह रहे हैं। वारंट में उनके अलावा तीन अन्य व्यक्ति भी शामिल हैं। ढाका के अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट जियादुर रहमान ने रविवार को आदेश जारी किया।
15 दिसंबर को शाकिब का नाम चेक धोखाधड़ी मामले में आया था। इसके बाद 18 दिसंबर को अदालत ने प्रारंभिक सुनवाई के बाद उन्हें 19 जनवरी को अदालत में पेश होने का आदेश दिया। आईएफआईसी बैंक के रिलेशनशिप ऑफिसर शाहिबुर रहमान ने बैंक की ओर से मामला दर्ज कराया है।
जिसमें शाकिब और तीन अन्य लोगों पर दो अलग-अलग चेक के माध्यम से 4,14,57,000 बीडीटी (लगभग 41.4 मिलियन टका) हस्तांतरित करने की प्रतिबद्धता को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाया गया। इस मामले में शाकिब की कंपनी अल हसन एग्रो फार्म लिमिटेड के प्रबंध निदेशक गाजी शाहगीर हुसैन, निदेशक इमदादुल हक और मलाइकर बेगम भी शामिल हैं। शाकिब की कंपनी ने कई बार IFIC बैंक की बनानी ब्रांच से धन उधार लिया था।
खेल जगत की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
जिसके बाद लोन के पैसे चुकाने के लिए नोटिस जारी किया गया। जिसके बाद बैंक को बताया गया कि उनके पास पर्याप्त धन ही नहीं है। जिससे वो लोन की राशि चुका पाए। बैंक में कोर्ट में ये बातें रखी। जिसके बाद उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया। 2023 में शाकिब ने अवामी लीग में शामिल होकर राजनीति में प्रवेश किया और पार्टी के टिकट पर 7 जनवरी, 2024 को निर्विरोध चुनावों में मगुरा-1 निर्वाचन क्षेत्र जीता।
शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद शाकिब बांग्लादेश छोड़ अमेरिका में बस गए हैं। उन्हें ये भी डर है कि वो अब बांग्लादेश गए तो वापस नहीं लौट सकेंगे। इसलिए ये संभावना कम है कि शाकिब बांग्लादेश वापस भी आएंगे। वो अपने परिवार के साथ अमेरिका में ही रहते हैं।