भारतीय टीम की महिला क्रिकेटर (फोटो- सोशल मीडिया)
IND W vs AUS W: आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम की स्टार सलामी बल्लेबाज प्रतीका रावल चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। उनकी जगह अब शेफाली वर्मा को टीम में शामिल किया गया है। आईसीसी ने इस बदलाव को अपनी मंजूरी भी दे दी है। किसी खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के लिए इवेंट की तकनीकी समिति की स्वीकृति जरूरी होती है, और इस मंजूरी के बाद ही शेफाली आधिकारिक तौर पर टीम इंडिया का हिस्सा बन गई हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में प्रतीका रावल को फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी। यह घटना मैच की पहली पारी में हुई, जब वह बाउंड्री के पास गेंद रोकने की कोशिश कर रही थीं। इसी दौरान उनके घुटने और टखने में चोट आ गई, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। बारिश की वजह से वह मैच पूरा नहीं हो सका, लेकिन टीम इंडिया को अपनी स्टार बल्लेबाज को गंवाना पड़ा। मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, प्रतीका की चोट इतनी गंभीर है कि वह न केवल सेमीफाइनल बल्कि पूरे वर्ल्ड कप से बाहर हो गई हैं।
BREAKING: Shafali Verma is set to replace Pratika Rawal in India’s World Cup squad ahead of the semi-final against Australia Rawal has been ruled out of the remainder of the tournament with an ankle injury #CWC25 pic.twitter.com/jmJQDlbTzQ — ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 27, 2025
भारतीय टीम अब 30 अक्टूबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। यह मुकाबला टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल होगा। भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में चौथे स्थान पर रहते हुए अंतिम चार में जगह बनाई थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर रहा था। ग्रुप मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी, इसलिए हरमनप्रीत कौर की अगुआई में टीम इंडिया इस बार बदला लेने के इरादे से उतरेगी।
ये भी पढ़ें: AUS के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, प्रतिका रावल टूर्नामेंट से बाहर
प्रतीका रावल के बाहर होने के बाद अब शेफाली वर्मा को टीम में शामिल किया गया है। शेफाली के पास इंटरनेशनल स्तर पर ओपनिंग का अच्छा अनुभव है। वह स्मृति मंधाना के साथ कई मुकाबलों में भारतीय पारी की शुरुआत कर चुकी हैं। वनडे क्रिकेट में शेफाली ने अब तक 29 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने चार अर्धशतक लगाए हैं। इसके अलावा वह 5 टेस्ट और 90 टी20 मैचों में भी टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। सेमीफाइनल जैसे अहम मुकाबले में शेफाली का अनुभव भारतीय टीम के लिए बेहद अहम साबित हो सकता है।