IPL 2025 के 7 बड़े रिकॉर्ड्स (Image- Social Media)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने मंगलवार, 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का खिताब जीतने के लिए पंजाब किंग्स को हरा दिया। इसके साथ ही आईपीएल को अपना 8वां चैंपियन मिल गया। इस मैच में आरसीबी के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 190 रन का स्कोर खड़ा किया। गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इस स्कोर का बचाव कर लिया। इस साल कई बड़े रिकॉर्ड बने हैं। आइए बताते हैं कि इस बार कौन से बड़े रिकॉर्ड बने हैं…
18वां सीजन, जर्सी नंबर 18 और ढेर सारे इमोशंस…RCB को चैंपियन बनाने के लिए बना था गजब का संयोग
2008 में लीग में पदार्पण करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आखिरकार 2025 में अपना पहला आईपीएल खिताब अपने नाम कर लिया है। इतने वर्षों के इंतज़ार के बाद यह फ्रेंचाइज़ी चैंपियन बन पाई है।