मुशीर खान (सौजन्य-एक्स)
आजमगढ़: भारतीय खिलाड़ी सरफराज खान के भाई मुशीर खान सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए है। जिसमें मुशीर खान गंभीर रुप से घायल हो गए है। सड़क हादसे में घायल मुशीर खान को गर्दन में गंभीर चोट लगी है।
मुशीर खान अपने पिता नौशाद खान के साथ आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे इस बीच वे सड़क हादसे का शिकार हो गए। दुर्घटना का कारण अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया है। अभी तक दुर्घटना की पूरी और स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आ पायी है।
मुशीर खान को यूपी में सड़क दुर्घटना के कारण फ्रैक्चर हो गया है। वह ईरानी कप और रणजी ट्रॉफी के शुरुआती चरण से बाहर हो गए हैं।
Musheer Khan suffers a fracture in a road accident in UP. He's set to miss the Irani Cup and the initial phase of the Ranji trophy. (TOI).
– Wishing Musheer a speedy recovery! pic.twitter.com/lZaLJmjniC
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 28, 2024
यह भी पढ़ें- ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण अब ये ऑलराउंडर हुए इंग्लैंड दौरे से बाहर
सूत्रों की माने तो आजमगढ़ से लखनऊ जाते समय मुशीर खान की कार हादसे का शिकार हुई। इस हादसे में मुशीर खान की कार 4 से 5 बार पलटी और हादसे का शिकार हुई। इस हादसे के बाद वे गंभीर रूप से जख्मी पाए गए।
सरफराज खान के भाई मुशीर खान इस हादसे के बाद अब कम से कम 6 हफ्ते तक किसी भी क्रिकेट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इस हादसे में जख्मी होने के बाद उन्हें फैक्चर हो गया है और अब वे रणजी ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी खेलने से भी बाहर हो सकते है।
हाल ही में घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी में मुशीर खान ने अपना जलवा बिखेरा था। दलीप ट्रॉफी में मुशीर खान इंडिया बी के साथ मैदान में उतरे थे, जहां मुशीर ने अपनी पहली ही पारी में 181 रन बनाए थे। इसके बाद से उन्हें टीम में लेने की होड़ लग गई थी।
यह भी पढ़ें- SL vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ अब श्रीलंका करेगा द्विपक्षीय मैचों की मेजबानी, जानें पूरा शेड्यूल
हालांकि, मुशीर खान फिर अपनी अगली 4 पारियों में बिना खाता खोले दो बार आउट हो गए थे। इसके अलावा कुछ पारियों में सिर्फ 5 और 1 रन बनाकर वे पवेलियन लौट गए थे।