संजू सैमसन (फोटो- सोशल मीडिया)
Kerala Cricket League 2025: थ्रिसूर टाइटंस और कोच्चि ब्लू टाइगर्स के बीच केरला क्रिकेट लीग का 11वां मुकाबला केला गया। इस मुकाबले में थ्रिसूर टाइटंस ने कोच्चि ब्लू टाइगर्स को 5 विकेट से हराया। इस सीजन में ये कोच्ची की पहली हार साबित हुई। थ्रिसूर टाइटंस के लिए इस जीत के सबसे बड़े हीरो अजिनास रहे। अजिनास ने गेंदबाजी में कमाल कर प्रदर्शन करते हुए कोच्चि ब्लू टाइगर्स के कुल पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उन्होंने अपने डेब्यू मुकाबले में ही पांच विकेट हॉल का कारनामा कर दिखाया।
यदि मुकाबले की बात करें तो इस दौरान एशिया कप के हवाले से टीम इंडिया के लिए खुशखबरी देखने को मिली। जी हां, ये खुशखबरी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की बल्लेबाजी के रूप में आई। मुकाबले में थ्रिसूर टाइटंस ने टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस दौरान कोच्चि ब्लू टाइगर्स की तरफ से संजू सैमसन ने विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने 46 गेंदों का सामना करते हुए 89 रन बनाए।
संजू सैमसन की ऐसी बल्लेबाजी से टीम को शानदार शुरुआत दी। हांलाकि मुकाबले में कोच्चि के बल्लेबाज बेहतरीन लय में नजर आ रहे थे, लेकिन अजिनास ने अपने एक ओवर पूरे मैच का रुख पलट कर रख दिया। उन्होंने मुकाबले के 18वें ओवर में हैट्रिक लेकर कोच्चि की टीम को पीछे कर दिया। इस ओवर में उन्होंने कोच्चि के तीन बल्लेबाजों को जिसमें संजू सैमसन, जेरिन सीएस, मोहम्मद आशिक को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस हैट्रिक से टीम को तीन विकेट भी मिले और कोच्चि की रनगति में रोक लग गई। कोच्चि ने 20 ओवर में 188 रन का स्कोर खड़ा किया।
कोच्चि ब्लू टाइगर्स के द्वारा दिए गए 188 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी थ्रिसुर की ने आसानी से जीत हासिल कर ली। उन्होंने 5 विकेट के नुकसान पर 189 रन बना लिए। थ्रिसूर की तरफ से सबसे ज्यादा रन अहमद इमरान ने बनाए। उन्होंने 40 गेंदों का सामना करते हुए 72 रन की मैच जीताऊ पारी खेली। इमरान की इस पारी में कुल 7 चौके व 4 छक्के शामिल थे।
यह भी पढ़ें: लाइन क्रॉस की तो मुश्किल…IND vs PAK मुकाबले से पहले पूर्व दिग्गज ने दी चेतावनी
थ्रिसूर के लिए अहमद इमरान के अलावा लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए कप्तान सिजोमोन जोसेफ व अर्जुन ए.के. ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की। ये ही कारण रहा है कि टीम इस मैच में जीतने में कामयाब रही।