संजू सैमसन (सौजन्यः एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: भारतीय टीम इस समय साउठ अफ्रीका दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में भारत 1-0 से आगे है। आज 10 नवंबर को दूसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा। जिसमें भारतीय सीरीज मजबूत बढ़त हासिल करने की कोशिश में रहेगी। वहीं भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के पास इस मैच में इतिहास रचने का मौका है।
दरअसल, भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। वह टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके शतक भी जड़ा था। जिसके बाद अब दूसरे टी20 मैच में उनके पास इतिहास रचने का मौका है। अगर वह इस मैच में भी शतक जड़ देते हैं तो वह लगातार तीन मुकाबलों में शतक जड़ने वाले इकलौते खिलाड़ी हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें- श्रीलंका में टी20 के नए किंग बने कुशल परेरा, तिलकरत्ने दिलशान को पछाड़ते हुए गढ़ दिया ये कीर्तिमान
संजू सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ 111 रनों की शानदार पारी खेली। इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी उनकी अच्छी बल्लेबाजी जारी रही और उन्होंने 107 रन बनाए। इस तरह वह भारत के लिए लगातार दो टी20 मैचों में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में संजू शतक लगाकर क्रिकेट इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लेंगे, क्योंकि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में अब तक कोई भी बल्लेबाज लगातार तीन शतक नहीं लगा पाया है।
जानकारी के लिए बता दें कि संजू सैमसन ने साल 2015 में भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। तब से अब तक उन्होंने टीम के लिए 34 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 701 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 111 रन रहा है। वहीं, वह 16 वनडे मैच भी खेल रहे हैं। ओवरऑल टी20 क्रिकेट पर नजर डालें तो संजू के नाम 7048 रन हैं। लेकिन उनके फैंस का मानना है कि संजू के साथ कई बार नाइंसाफी हुई है। उन्हें टीम में शामिल नहीं किया जाता है। लेकिन अब उनके फॉर्म से उन्होंने लगभग अपनी जगह बना ली है।