संजीव गोयनका और ऋषभ पंत (फोटो- सोशल मीडिया)
आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स बाहर हो चुकी है। उसने अपना आखिरी मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेला। इस मैच में भी उसे हार का सामना करना पड़ा। इस साल ऋषभ पंत की कप्तानी में एलएसजी ने निराशाजनक खेल का प्रदर्शन किया है। इस साल टीम ने 14 मुकाबलों में सिर्फ 6 मैच में जीत दर्ज की। वहीं, 7 मुकाबलों में उसे करारी हार का मुंह देखना पड़ा।
आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी बने। मेगा ऑक्शन में उन्हें लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने 27 करोड़ की भारी रकम दी। लेकिन वो इस सीजन के अहम मुकाबलों में फ्लॉप साबित हुए। हांलाकि टीम के आखिरी मुकाबले में पंत के बल्ले से शतक निकला। लेकिन इस मैच में भी LSG को हार मिली।
टीम व कप्तान के खराब प्रदर्शन के बावजूद मालिक संजीव गोयनका ने ऋषभ पंत को धन्यवाद कहा है। उन्होंने सोशल मीडिया में एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में गोयनका ने कप्तान पंत के अलावा टीम स्टाफ की भी जमकर तारीफ की।
एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि “लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए इस साल का सफर खत्म होने वाला है। हम जीत और चुनौतियों से भरी इस यात्रा पर नजर डालते हैं। हम डटे रहे और सभी ने एक दूसरे का साथ दिया व हार नहीं मानी। दिल से नेतृत्व करने के लिए ऋषभ पंत का शुक्रिया। पर्दे के पीछे से जहीर खान, जस्टिन लेंगर, विजय दाहिया सभी का आभारी हूं। हमारे फैंस को भी धन्यवाद, वो हमारे साथ हर वक्त खड़े रहे।”
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने इस साल निराशाजन प्रदर्शन किया है। हांलाकि अंतिम मुकाबले में उन्होंने आरसीबी के खिलाफ शतक लगाया। लेकिन टीम के अहम मुकाबलों में उनका बल्ला शांत दिखा। इस साल ऋषभ पंत ने 14 मैचों में कुल 269 रन बनाए। इस दौरान 118 रन उनका सर्वश्रेष्ठ रहा। इसके अलावा उन्होंने एक अर्धशकीय पारी खेली। बाकी मुकाबलों में पंत रन के लिए तरसते हुए दिखाई दिए।