IND vs NZ: ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल को मिली वनडे टीम में जगह, संजू और ईशान क्यों हुए दरकिनार?
IND Vs NZ ODI Series: न्यूजीलैंड के खिलाफ वडोदरा में होने वाले वनडे मैच से पहले, ध्रुव जुरेल को टीम इंडिया में शामिल किया गया है। जुरेल को ऋषभ पंत की चोट की वजह से टीम में मौका मिला है। पंत शनिवार को थ्रो डाउन प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे, और इस कारण उन्हें पूरी सीरीज से बाहर होना पड़ा। अब ध्रुव जुरेल को केएल राहुल के बैकअप के तौर पर टीम इंडिया में शामिल किया गया है।
भारतीय टीम में यह बदलाव बिल्कुल आखिरी समय पर किया गया है, क्योंकि जब मुख्य स्क्वाड की घोषणा की गई थी, तब जुरेल का नाम टीम इंडिया में नहीं था। अब जुरेल वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में होने वाले वनडे मैच के लिए टीम का हिस्सा बनेंगे।
बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज जारी कर ऋषभ पंत की चोट के बारे में अपडेट दिया है। पंत को बैटिंग प्रैक्टिस के दौरान पेट के दाहिने हिस्से में अचानक दर्द महसूस हुआ, जिसके बाद उन्हें तुरंत MRI स्कैन के लिए भेजा गया। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने जांच के बाद पाया कि पंत को साइड स्ट्रेन इंजरी हुई है, और इसी वजह से उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर किया गया है।
🚨 NEWS 🚨 Rishabh Pant ruled out of #INDvNZ ODI series; Dhruv Jurel named replacement. Details 🔽 #TeamIndia | @IDFCFIRSTBankhttps://t.co/3hKb7Kdup2 — BCCI (@BCCI) January 11, 2026
ईशान किशन ने हाल ही में शानदार घरेलू क्रिकेट प्रदर्शन के आधार पर भारतीय टी20 टीम में वापसी की है। वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के स्क्वॉड का हिस्सा हैं। किशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी कप्तानी में झारखंड को चैंपियन बनाया था, जिसमें उन्होंने 57.44 की औसत और 197.32 के स्ट्राइक रेट से 517 रन बनाए थे। विजय हजारे ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। वर्ल्ड कप से पहले BCCI कोई रिस्क नहींम लेना चाहती है। इसलिए संजू सैमसन और ईशान किशन में से किसी को मौका महीं मिला है।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर ने भारतीय खिलाड़ी को रणजी ट्रॉफी कैंप से किया बाहर, इन प्लेयर्स को मिला मौका
संजू सैमसन का रिकॉर्ड भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रभावशाली है। उन्होंने अब तक 16 वनडे खेले हैं, जिनमें 56.66 की औसत से 510 रन बनाए हैं। उनका एक शतक और तीन अर्धशतक भी वनडे क्रिकेट में दर्ज हैं। हालांकि, सैमसन की प्रायोरिटी इस समय टी20 वर्ल्ड कप है, और वह वनडे सीरीज के लिए विकल्प नहीं हो सकते।