सचिन तेंदुलकर और गिल (फोटो-सोशल मीडिया)
लीड्स: भारत और इंग्लैंड के बीच आज 20 जून से लीड्स में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के लिए भारतीय टीम की कप्तानी शुभमन गिल कर रहे हैं। सीरीज शुरू होने से पहले दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर ने शुभमन गिल की कप्तानी पर विश्वास जताते हुए उनका पूरा समर्थन किया है। उन्होंने भरोसा जताया कि गिल की अगुआई में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन करेगी और यह सीरीज 3-1 के अंतर से अपने नाम करेगी।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से जब ईएसपीएनक्रिकइन्फो ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को लेकर भविष्यवाणी के बारे में सवाल किया, तो उन्होंने आत्मविश्वास के साथ जवाब दिया कि भारतीय टीम यह सीरीज 3-1 से जीतेगी। तेंदुलकर के अनुसार भारतीय टीम इस दौरे पर शानदार प्रदर्शन करेगी।
वहीं इस दौरे पर कप्तानी करने वाले शुभमन गिल के बारे में सचिन तेंदुलकर ने कहा कि वो इस दौरे के कुछ खास करेंगे। गिल ने अभी तक टेस्ट में 32 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 1893 रन बनाए हैं। गिल को 24 मई को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था।
तेंदुलकर ने गिल को सलाह देते हुए कहा कि गिल को इस बात कि चिंता नहीं करनी चाहिए कि कौन क्या कह रहे हैं। चाहे कोई कहे कि उनकी कप्तानी आक्रामक नहीं है, या वो रक्षात्मक हैं, या उतने सक्रिय नहीं हैं। ये सब बाहर वालों की राय है और सिर्फ राय है। उन्हें सिर्फ इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि ड्रेसिंग रूम में जो बातचीत और योजना बनी है, क्या टीम उसी योजना के हिसाब से चल रही है? और क्या लिए गए फैसले टीम के भले के लिए हैं? उन्हें सिर्फ इन्हीं बातों पर ध्यान देना चाहिए, न कि बाहर की बातों पर।
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में गिल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। इसको लेकर सचिन तेंदुलकर का कहना है कि गिल को बस मैदान पर उतरकर अपने स्वाभाविक खेल पर ध्यान देना चाहिए। शुभमन को बस खुद पर भरोसा रखकर, पूरी लगन और प्रतिबद्धता के साथ मैदान पर उतरना चाहिए। मुझे यकीन है कि वह इस सीरीज में कुछ खास जरूर करेंगे।
तेंदुलकर ने कहा कि भारत के लिए खेलना अपने आप में एक बड़ी ज़िम्मेदारी है और वो किसी भी नंबर पर बल्लेबाज़ी करने से जुड़ी हो सकती है। चाहे आप 6 या 7 नंबर पर उतरें, वो रन भी उतने ही कीमती होते हैं। यहां तक कि नंबर 11 भी अपनी तरह की जिम्मेदारी निभाता है। यह अच्छी बात है कि लोग मानते हैं कि शुभमन इस (नंबर 4) जिम्मेदारी को निभाने में सक्षम हैं। लोगों की उनसे उम्मीदें होना एक सकारात्मक संकेत है, क्योंकि इसका मतलब है कि उनमें विश्वास है।