ऋषभ पंत और सचिन तेंदुलकर (फोटो- सोशल मीडिया)
Rishabh Pant: इस वक्त ऋषभ पंत की चर्चा हर जगह हो रही है। इसके पीछे का कारण इंग्लैंड सीरीज में उनका दमदार प्रदर्शन है। इंग्लिश टीम के खिलाफ सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में पंत चोटिल हो गए थे। इसके कारण वो पांचवें टेस्ट मुकाबले टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए थे। वहीं, चौथे टेस्ट मुकाबले में चोटिल होने के बाद भी वो बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे थे। जिसके बाद हर जगह उनकी तारीफ होने लगी।
ऋषभ पंत का टेस्ट क्रिकेट में खेलने का अपना अलग स्टाइल है। वो अपने ही अंदाज में गेंदबाजों की धुनाई करते हुए नजर आते हैं। वहीं, अक्सर उन्हें स्वीप शॉट खेलते हुए देखा जाता है। इस दौरान वो कई बार गिर भी जाते हैं। अब उनके इस अंदाज पर पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदलुकर का रिएक्शन सामने आया है। सचिन ने खुलासा किया है कि आखिर क्यों वो स्वीप शॉट खेलकर नीचे गिर जाते हैं? गौरतलब है कि पंत चौथे टेस्ट के दौरान रिवर्स शॉट मारने के चक्कर में चोटिल हो गए थे।
भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने रेडिट पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि “पंत जो स्वीप शॉट खेलते हैं, उसमें गेंद के नीचे आकर उसको ऊपर आकर स्कूप करना पसंद है। लोगों को लगता है कि वे गिर गए हैं, लेकिन ऐसा वो जानबूझकर करते हैं, ताकि वे गेंद के नीचे आसानी से आ सकें। उनका ये शॉट खेलने का राज गेंद की नीचे अच्छे से आना है। इस शॉट को खेलते हुए उनका संतुलन किसी भी प्रकार से नहीं बिगड़ता है।”
बता दें कि पंत की इस शॉट को लेकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान कई सवाल खड़े हुए थे। इस दौरान दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान पंत की इस शॉट को लेकर उनकी कड़ी आलोचना की थी। वहीं, पंत इस शॉट को खेलते रहे और उन्होंने इस पर सुधार भी किया।
ये भी पढ़ें: IPL स्टार यश दयाल की मुश्किलें बढ़ीं, हाई कोर्ट से लगा झटका, गिरफ्तारी पर रोक से किया इनकार
इंग्लैंड क दौरे में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने चार मुकाबलों में बल्लेबाजी करते हुए 400 से ज्यादा रन बनाए। इस दौरान पंत के बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक निकले थे। इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। ओवल में खेले गए अंतिम मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया सीरीज को 2-2 की बराबरी पर लाने में सफल हुई।