सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: विराट कोहली ने आज 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। विराट कोहली के संन्यास लेते ही सचिन तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड अजर अमर हो गया। अब वो रिकॉर्ड किसी भी खिलाड़ी से नहीं टूटेगा। सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा।
विराट कोहली ने अभी तक 82 शतक बनाए हैं। वो सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड से 18 शतक पीछे हैं। विराट ने पिछले साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वहीं अब उन्होंने 2025 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। ऐसे में विराट के पास मौके भी कम होंगे और शायद वो अब इस मुकाम तक पहुंच भी नहीं पाएंगे।
तेंदुलकर के सौ शतक पूरे होने के बाद 2012 में एक सम्मान समारोह में जब उनसे पूछा गया कि उनका रिकॉर्ड कौन तोड़ सकता है तो उन्होंने बेहिचक दो नाम लिये थे, ‘विराट कोहली और रोहित शर्मा।’ दोनों खिलाड़ी ने टेस्ट और टी20 से संन्यास ले लिया है। दोनों अब बस वनडे क्रिकेट ही खेलते दिखाई देंगे।
सचिन तेंदुलकर ने अपने शानदार करियर में 200 टेस्ट मैचों में 51 और 463 वनडे में 49 शतक जड़ते हुए कुल 100 अंतरराष्ट्रीय शतक पूरे किए थे। उनके बाद इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड के सबसे करीब विराट कोहली पहुंचे हैं, जिन्होंने अब तक 123 टेस्ट मैचों में 30, 302 वनडे में 51 और 125 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में एक शतक के साथ कुल 82 शतक बनाए हैं। पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपने करियर में टेस्ट में 12, वनडे में 32 और टी20 में 5 शतक लगाते हुए कुल 49 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाए हैं।
इंटरनेशल क्रिकेट में सचिन और कोहली से ज्यादा शतक लगाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग तीसरे नंबर पर हैं। रिकी पोंटिंग ने क्रिकेट करियर में 71 शतक बनाए। उसके बाद श्रीलंका के कुमार संगकारा (63), दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस (62), हाशिम अमला (55) और श्रीलंका के माहेला जयवर्धने (54) शतक बनाए हैं। ये सभी खिलाड़ी क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।
मौजूदा दौर में खेलने वाले खिलाड़ियों में जो रूट है। जिन्होंने 53 शतक बनाए हैं। उसके अलावा स्टीव स्मिथ ने 48 शतक, न्यूजीलैंड के केन विलियमसन 48 शतक बना चुके हैं। हालांकि सभी खिलाड़ियों का करियर अब ढलान पर है। उनके लिए भी तेंदुलकर के 100 शतकों के आंकड़े को छू पाना लगभग असंभव लग रहा है।
36 वर्ष के कोहली की बात करें तो उनकी 2027 में दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में होने वाले एक दिवसीय विश्व कप में खेलने की प्रबल संभावना है। उससे पहले भारत को 27 वनडे ही खेलने हैं जिनमें बांग्लादेश के खिलाफ अगस्त सितंबर में तीन मैचों की श्रृंखला शामिल है।
टेस्ट क्रिकेट के इस मामले में नंबर-1 थे विराट कोहली, सचिन-द्रविड़-सहवाग सभी को छोड़ा था पीछे
एशिया कप के बाद अक्टूबर नवंबर में आस्ट्रेलिया में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जायेगी। इसके बाद नवंबर-दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इनके अलावा न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और श्रीलंका से भी एक दिवसीय श्रृंखलायें खेलनी हैं । इनमें देखना होगा कि कोहली विश्व कप से पहले कितनी द्विपक्षीय सीरीज खेलते हैं और उनका प्रदर्शन कैसा रहता है ।