RR Vs RCB Highlight Score Updates, IPL 2025: बेंगलुरु के एम. चिन्नस्वामी क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को आईपीएल 2025 का 42वां मुकाबला खेला गया। इस दौरान राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने थीं। इस रोमांचक मुकाबले में एक बार फिर से राजस्थान रॉयल्स की टीम को हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने राजस्थान के सामने 205 रनों का स्कोर खड़ा किया। आरसीबी के द्वारा दिए गए स्कोर का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 20 ओवर में 194 रन बना सकी। इस हिसाब से आरसीबी ने आईपीएल 2025 के 42वें मुकाबले को 11 रनों के अंतर से अपने नाम कर लिया।
इस मुकाबले में राजस्थान की टीम जीत के करीब थी, लेकिन अंत में खराब बल्लेबाजी के कारण उसे एक और मुकाबला गंवाना पड़ा। राजस्थान के लिए इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने 19 गेंदों में 49 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं, वैभव अरोड़ा इस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाए। वो 16 रन के स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने। इसके अलावा ध्रुव जुरेल ने 47 रन की पारी खेली। वहीं, नतीश राणा 28 तो कप्तान रियान पराग ने 22 रन की पारी खेली। अंत में शिमरोन हेटमायर से अच्छी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वो भी टीम को जीत दिलाने में नाकमयाब रहे। उन्हें 11 के स्कोर पर हेजलवुड ने पवेलियन भेजा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए इस मुकाबले में विराट कोहली ने अहम पारी खेली। पहले विकेट के लिए फिल साल्ट और विराट कोहली के बीच 61 रन की पार्टनरशिप हुई। लेकिन इस वक्त फिल साल्ट स्पिन गेंदबाज वनिंदु हसरंगा की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। फिर विराट ने देवदत्त पाडिक्कल के साथ मिलकर अपनी पारी को आगे बढ़ाया। इस मैच में विराट कोहली ने 42 गेंद पर 70 रन बनाए। वहीं, देवदत्त पाडिक्कल ने भी विस्फोटक अंदाज में अर्धशतक लगाया।
This headgear suits you better, King. 👑 pic.twitter.com/KzdvdhJFAJ
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 24, 2025
25 Apr 2025 12:01 AM (IST)
जोस हेजलवुड के कमाल की गेंदबाजी के बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुकाबले को 11 रन के अंतर से अपने नाम कर लिया है। इस मैच में भी एक वक्त राजस्थान के लिए जीत इतनी मुश्किल नहीं लग रही थी। लेकिन अंत में सही शॉट सेलेक्शन न होने की वजह से उसने मुकाबला गंवा दिया। उनकी इस हार की प्रमुख वजह आरसीबी के तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड रहे। उन्होंने मुकाबले में अहव वक्त पर विकेट लिए। इस मैच में जोस ने 4 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने अहम वक्त पर ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमायर को आउट कर मैच को आरसीबी की तरफ पटल दिया। इससे पहले तुफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे यशस्वी जायसवाल को पवेलियन भेजा। अंत में जोफ्रा आर्चर को भी जोस ने ही आउट किया। इसके अलावा आरसीबी के लिए क्रुणाल पांड्या ने दो विकेट लिए। वहीं, भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल को 1-1 विकेट मिला।
24 Apr 2025 11:18 PM (IST)
जोस हेडलवुड ने मैच रोमांचक बना दिया है। उन्होंने इस बार जोफ्रा आर्चर को आउट कर राजस्थान को 7वां झटका दे दिया है। अब राजस्थान को जीत के लिए 8 गेंद में 17 रन की जरूरत है। क्रीज पर शुभम दुबे और वनींदु हसरंगा बल्लेबाजी कर रहे हैं।
24 Apr 2025 11:04 PM (IST)
मुकाबले के अहम वक्त पर राजस्थान की टीम को तगड़ा झटका लग चुका है। जोस हेजलवुड ने शिमरोन हेडमायर को पवेलियन भेज दिया है। अब राजस्थान को जीत के लिए 20 गेंद में 44 रन की जरूरत है।
24 Apr 2025 10:48 PM (IST)
राजस्थान रॉयल्स को अहम वक्त में नितीश राणा का विकेट खोना पड़ा। नितीश को स्पिन गेंदबाज क्रुणाल पांड्या ने अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही पांड्या को इस मुकाबले में दो विकेट भी मिल चुके हैं। नितीश राणा के बाद बल्लेबाजी करने के लिए शिमरोन हेटमायर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं। अब राजस्थान को जीत के लिए 36 गेंद में 66 रन की जरूरत है।
24 Apr 2025 10:26 PM (IST)
कप्तान रियान पराग को स्पिन गेंदबाज क्रुणाल पांड्या ने अपना शिकार बनाया है। इस मैच में कप्तान रियान ने 22 रन की पारी खेली। उनके बाद बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर ध्रुव जुरेल आए हैं। अब राजस्थान को जीत के लिए 63 गेंदों में 94 रन की जरूरत है।
24 Apr 2025 10:04 PM (IST)
राजस्थान को यशस्वी जायसवाल के रूप में उनका दूसरा झटका लग चुका है। उन्हें तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड ने अपना शिकार बनाया। जायसवाल इस मुकाबले में ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने 19 गेंदों का सामना करते हुए 49 रन बनाए। लेकिन वो अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके। इस वक्त राजस्थान का स्कोर 6 ओवर के बाद 72 रन में 2 विकेट है।
Match 42. WICKET! 5.5: Yashasvi Jaiswal 49(19) ct Romario Shepherd b Josh Hazlewood, Rajasthan Royals 72/2 https://t.co/mtgySHgAjc #RCBvRR #TATAIPL #IPL2025
— IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2025
24 Apr 2025 09:55 PM (IST)
राजस्थान रॉयल्स को वैभव सूर्यवंशी के रूप में पहला झटका लग चुका है। उन्हें तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपना शिकार बनाया। इस मुकाबले में वैभव ने 14 रन बनाए। उनके बाद बल्ल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर नितीश राणा आए हैं।
Match 42. WICKET! 4.2: Vaibhav Suryavanshi 16(12) b Bhuvneshwar Kumar, Rajasthan Royals 52/1 https://t.co/mtgySHgAjc #RCBvRR #TATAIPL #IPL2025
— IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2025
24 Apr 2025 09:33 PM (IST)
राजस्थान रॉयल्स की टीम को इस मुकाबले में जीतन के लिए 206 रन की जरूरत है। बेंगलुरु के लिए सबसे ज्यादा 70 रन विराट कोहली ने बनाए। इसके अलावा देवदत्त पाडिक्कल ने 50 रन की पारी खेली। इसके अलावा 23 टिम डेविड तो 26 रन फिल साल्ट ने बनाए।
24 Apr 2025 08:56 PM (IST)
विराट कोहली के तुरंत बात देवदत्त पाडिक्कल भी आउट हो चुके हैं। उन्हें 50 के स्कोर पर तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने अपना शिकार बनाया। उनके बाद बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर कप्तान रजत पाटीदार आए हैं। इस वक्त आरसीबी का स्कोर 161-3 विकेट है।
Match 42. WICKET! 16.1: Devdutt Padikkal 50(27) ct Nitish Rana b Sandeep Sharma, Royal Challengers Bengaluru 161/3 https://t.co/mtgySHgAjc #RCBvRR #TATAIPL #IPL2025
— IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2025
24 Apr 2025 08:53 PM (IST)
राजस्थान के लिए दूसरे विकेट के रूप में जोफ्रा आर्चर ने बड़ी सफलता ली है। उन्होंने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे विराट कोहली को अपना शिकार बनाया। विराट ने इस मैच में 166 की स्ट्राइक रेट के साथ 70 रन बनाए। उनके बाद बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर टिम डेविड आए हैं।
24 Apr 2025 08:38 PM (IST)
फिल साल्क के विकेट के बाद भी आरसीबी की रन गति में कोई कमी नहीं आई है। मुकाबले में विराट कोहली तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस वक्त वो 39 गेंदों का सामना करते हुए 63 रन पर खेल रहे हैं। वहीं, देवदत्त पाडिक्कल भी उनका भरपूर साथ दे रहे हैं। पाडिक्कल 23 गेंद में 43 के स्कोर पर क्रीज में मौजूद हैं। इस वक्त आरसीबी का स्कोर 14.2 ओवर में 140-1 विकेट है।
5⃣th Fifty of the season for Virat Kohli 👏
He continues his good run of form 👌
Predict his final score 👇
Updates ▶ https://t.co/mtgySHh88K #TATAIPL | #RCBvRR | @imVkohli | @RCBTweets pic.twitter.com/Qabb786VU0
— IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2025
24 Apr 2025 08:07 PM (IST)
राजस्थान रॉयल्स को पहली सफलता मिल चुकी है। ये सफलता स्पिन गेंदबाज वनिंदु हसरंगा ने दिलाई। उन्होंने 26 रन के स्कोर पर फिल साल्ट को अपना शिकार बनाया। उनके बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर देवदत्त पाडिक्कल आए हैं। इस वक्त आरसीबी का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 62 रन है।
24 Apr 2025 08:02 PM (IST)
पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शानदार शुरुआत की है। विराट कोहली और फिलिप साल्ट ने पावरप्ले के बाद टीम का स्कोर 59 पहुंचा दिया है। इस दौरान राजस्थान के गेंदबाज इन दोनों खिलाड़ियों को आउट करने में नाकाम रहे हैं। एक तरफ 27 रन विराट कोहली खेल रहे हैं तो 25 रन के स्कोर पर फिलिट साल्ट उनका भरपूर साथ दे रहे हैं।
#RCB end the powerplay on a strong note 👌
Virat Kohli 🤝 Phil Salt
The hosts are 59/0.
Updates ▶ https://t.co/mtgySHh88K #TATAIPL | #RCBvRR | @RCBTweets pic.twitter.com/2D3a1fgvxJ
— IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2025
24 Apr 2025 07:13 PM (IST)
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, फजलहक फारूकी, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल।
24 Apr 2025 07:10 PM (IST)
राजस्थान रॉयल्स के लिए इस मुकाबले में भी रियान पराग कप्तानी कर रहे हैं। इस मुकाबले में उन्होंने टॉस जीत लिया है। टॉस जीतकर उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। अब चिन्नस्वामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पहले बल्लेबाजी कर स्कोर बोर्ड को बड़ा करना चाहेगी। वहीं, राजस्थान की कोशिश बेंगलुरु को कम से कम स्कोर पर रोकने में होगी।
🚨 Toss 🚨@rajasthanroyals elected to field against @RCBTweets
Updates ▶️ https://t.co/mtgySHh88K #TATAIPL | #RCBvRR pic.twitter.com/8JwwIHyOmh
— IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2025
24 Apr 2025 06:51 PM (IST)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 11: फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड।
राजस्थान रॉयल्स 11: यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना/क्वेना मफाका, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।
24 Apr 2025 06:50 PM (IST)
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बेंगलुरु और दक्षिण कर्नाटक के अन्य हिस्सों के लिए 25 अप्रैल तक ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। इस दौरान शहर में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। IMD की रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरु में अधिकतम तापमान लगभग 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। हालांकि 25 और 26 अप्रैल को बारिश के कारण तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है।
24 Apr 2025 06:50 PM (IST)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक कुल 30 मुकाबले खेले गए हैं। आरसीबी ने 16 मुकाबले जीते हैं। वहीं राजस्थान ने 14 मैचों में जीत हासिल की है। आज राजस्थान रॉयल्स ने इस मुकाबले को जीतकर हार का अंतर कम कर सकती है। वहीं आरसीबी इसको और बढ़ाने की कोशिश करेगा।
24 Apr 2025 06:48 PM (IST)
M. Chinnaswami स्टेडियम का विकेट हमेशा से बल्लेबाजों के लिए मददगार रहा है। यह पिच सपाट है और मैदान की बाउंड्री भी छोटी हैं, जिससे बड़े-बड़े शॉट्स आसानी से देखने को मिलते हैं। इस सीजन अब तक यहां जितने भी मैच हुए हैं, उनमें गेंदबाजी करने वाली टीम को शुरुआत में थोड़ी स्विंग मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, गेंदबाजों के लिए बचाव करना कठिन हो जाता है। हालांकि इस सीजन चिन्नास्वामी का विकेट कुछ अलग दिखा है। यहां गेंदबाजों को मदद मिल रही है।