RR Vs LSG Highlight Updates, IPL 2025: आईपीएल 2025 के 36वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को शिकस्त दे दी है। ये मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। लखनऊ सुपर जायंट्स की इस जीत के हीरो तेज गेंदबाज आवेश खान रहे। टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने राजस्थान के सामने 180 रन का स्कोर बनाया। लेकिन राजस्थान की टीम 20 ओवर में 178 रन बना सकी। इस हिसाब से लखनऊ मुकाबले को 2 रन से जीतने में कामयाब रहा।
लखनऊ सुपर जायंट्स की इस जीत का श्रेय तेज गेंदबाज आवेश खान को जाता है। उन्होंने मुकाबले में 4 ओवर में 37 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए। एक वक्त लग रहा था कि राजस्थान मुकाबले को आसानी से अपने नाम कर लेगा। लेकिन आवेश खान ने 18वें ओवर में यशस्वी जायसवाल और कप्तान रियान पराग को आउट कर मैच में रोमांच बढ़ा दिया। इसके बाद आखिरी ओवर में उन्होंने शिमरोन हेडमायर को आउट कर मैच को लखनऊ की झोली में डाल दिया।
19 Apr 2025 11:41 PM (IST)
अंतिम ओवर में लखनऊ सुपर जाएंट्स के तेज गेंदबाज आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने इस ओवर में राजस्थान के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर को आउट कर मैच को लखनऊ की झोली में डाल दिया। उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया।
19 Apr 2025 11:02 PM (IST)
लखनऊ सुपर जायंट्स को यशस्वी जायसवाल के रूप में तीसरी सफलता मिल चुकी है। उन्हें तेज गेंदबाज आवेश खान ने 74 के स्कोर पर अपना शिकार बनाया। आवेश खान ने इसी ओवर में अंतिम गेंद में रियान पराग को भी आवेश खान ने पेवेलियन का रास्ता दिखाय़ा। अब राजस्थान रायल्स को जीत के लिए 12 गेंद में 20 रन की जरूरत है।
Match 36. 15.2: Avesh Khan to Riyan Parag 6 runs, Rajasthan Royals 141/2 https://t.co/02MS6ICvQl #RRvLSG #TATAIPL #IPL2025
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2025
19 Apr 2025 10:24 PM (IST)
वैभव सूर्यवंशी के तुरंत बाद राजस्थान रॉयल्स को शार्दुल ठाकुर ने दूसरा झटका दे दिया है। नीतिश राणा इस मुकाबले में मात्र 8 रन पर आउट हो गए। राजस्थान रॉयल्स का इस वक्त 10.1 ओवर के बाद 92-2 विकेट है।
19 Apr 2025 10:21 PM (IST)
राजस्थान रायल्स को डेब्यू करने वाले खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी के रूप में दूसरा झटका लग चुका है। अपने डेब्यू मुकाबले में वैभव ने ताबड़तोड़ अंदाज में 34 रन बनाए। उन्हें स्पिन गेंदबाज एडन मार्करन ने पेवेलियन भेजा।
19 Apr 2025 09:18 PM (IST)
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 181 रन का लक्ष्य रखा। लखनऊ के लिए एडन मार्करम ने 66 रन की पारी खेली। इसके अलावा अंत में आयुष बढोनी ने भी 50 रन बनाए। राजस्थान के लिए वनिंदुस हसरंगा ने 2 विकेट लिए। जबकि जोफ्रा आर्च, तुषार देशपांडे और संदीप शर्मा को 1-1 विकेट मिला।
19 Apr 2025 09:02 PM (IST)
लखनऊ सुपर जायंटस की टीम को पारी के 18वें ओवर में पांचवा झटका लग चुका है। उन्हें तुषार देशपांडे ने अपने ओवर की तीसरी गेंद पर पवेलियन की राह दिखा दी है। बडोनी ने 34 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली है।
19 Apr 2025 08:59 PM (IST)
राजस्थान रॉयल्स को वानिंदु हसरंगा ने बड़ा विकेट दिलाया। एडेन मार्करम 45 गेंदों में 66 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रियान पराग ने कैच किया। लखनऊ ने 16 ओवर में 4 विकेट खोकर 131 रन बना लिए हैं।
19 Apr 2025 08:11 PM (IST)
लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान ऋषभ पंत के रूप में टीम को तीसरा बड़ा झटका लग चुका हैं। उन्हें राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाज वनिंदु हसरंगा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस वक्त लखनऊ की टीम मुश्किल में दिख रही है। 7.4 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 54-3 विकेट है।
19 Apr 2025 08:02 PM (IST)
लखनऊ सुपर जाएंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन आउट हो चुके हैं। उन्हें राजस्थान के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने अपना शिकार बनाया। इस वक्त लखनऊ सुपर जाएंट्स का स्कोर 6 ओवर के बाद 42-2 विकेट है।
19 Apr 2025 07:44 PM (IST)
राजस्थान रॉयल्स को मुकाबले में पहली सफलता मिल गई है। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने मिचेल मार्श को पवेलियन भेजा।
19 Apr 2025 07:12 PM (IST)
लखनऊ सुपर जायंट्स: एडन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), डेविड वार्नर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, प्रिंस यादव, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान।
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, शुभम दुबे, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वनिंदुस हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।
19 Apr 2025 07:07 PM (IST)
लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान में ऋषभ पंत ने टॉ जीत लिया है। उन्होंने टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स को पहले गेंदबाजी करने का न्योता दिया। अब लखनऊ की कोशिश स्कोर बोर्ड को बड़ा करने की होगी। वहीं, राजस्थान कम से कम स्कोर में विरोधी टीम को रोकना चाहेगा।
🚨 Toss 🚨@LucknowIPL won the toss and elected to bat against @rajasthanroyals
Updates ▶️ https://t.co/02MS6IBY0N#TATAIPL | #RRvLSG pic.twitter.com/eNRkH8djGZ
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2025
19 Apr 2025 07:03 PM (IST)
शाम के समय मुकाबला होने के कारण मौसम को लेकर ज्यादा दिक्कत नहीं होने वाली है। हालांकि दिन के समय गर्मी होगी लेकिन शाम के समय तापमान में गिरावट से राहत मिलेगी। मौसम साफ़ रहेगा और ओस का प्रभाव शायद नहीं होने वाला है।
19 Apr 2025 07:01 PM (IST)
राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें राजस्थान ने 4 मुकाबले में जीत दर्ज की है। वहीं एकमात्र मुकाबले में लखनऊ को जीत मिली है। लेकिन इस सीजन राजस्थान का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। ऐसे में राजस्थान इस आंकड़े को बरकरार रख पाती है या नहीं। यह देखना होगा।
19 Apr 2025 07:00 PM (IST)
सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में पिच में स्पिनर्स को मदद मिलने की संभावना है। ऐसे में स्कोर बोर्ड उपर नीचे हो सकता है। इसके अलावा बाउंड्री बड़ी होने का फायदा भी गेंदबाजों को ही मिलने वाला है। 170 से ज्यादा का स्कोर चुनौतीपूर्ण होगा।