RR vs CSK Highlight Updates, IPL 2025: आईपीएल 2025 के 62वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट करारी शिकस्त दी। राजस्थान के लिए इस जीत के हीरो 14वर्षीय वैभव सूर्यवंशी रहे। इससे पहले आरआर के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीता। टॉस जीतकर उन्होने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान के सामने 187 रन का स्कोर खड़ा किया।
चेन्नई के द्वारा दिए गए स्कोर को राजस्थान ने चार विकेट के नुकसान पर 17.1 ओवर में हासिल कर लिया। इसके साथ ही राजस्थान ने सीजन के आखिरी मुकाबले में जीत दर्ज कर अलगे साल की अच्छी नींव रखी। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ये सीजन काफी मुश्किल भरा रहा है।
एक बार फिर से 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने अपनी प्रतिभा का लौहा मनवाया है। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 57 रन की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने ये रन 172.73 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ बनाए। वैभव की इस पारी में तीन छक्के और दो छक्के शामिल थे। वैभव के अलावा यशस्वी जायसवाल ने भी टीम के लिए 36 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसके अलावा कप्तान संजू सैमसन ने 41 रन बनाए। वहीं, अंत में विकेटकीपर बल्लेबाज 12 गेंदों में 31 रन बनाकर मैच को खत्म किया।